टी-20: लेवी ने लगाई रिकॉर्डो की झड़ी - Zee News हिंदी

टी-20: लेवी ने लगाई रिकॉर्डो की झड़ी



हेमिल्टन:  दक्षिण अफ्रीका के युवा बल्लेबाज रिचर्ड लेवी ट्वेंटी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में विश्व के सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। हेमिल्टन के सेडॉन पार्क में न्यूजीलैंड के साथ रविवार को खेले गए तीन मैचों की श्रृंखला के दूसरे ट्वेंटी-20 मुकाबले में लेवी ने यह उपलब्धि हासिल की।

 

24 वर्षीय लेवी ने महज 45 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया जो ट्वेंटी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच के इतिहास में सबसे तेज शतक है। लेवी ने 51 गेंदों पर नाबाद 117 रन बनाए जिसमें 5 चौके और 13 छक्के शामिल थे।

 

इससे पहले, ट्वेंटी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में सबसे तेज शतक लगाने का विश्व कीर्तिमान वेस्टइंडीज के धुरंधर बल्लेबाज क्रिस गेल और न्यूजीलैंड के विकेट कीपर बल्लेबाज ब्रेंडन मैक्लम के नाम था।

 

गेल (2007-08) और मैक्लम (2009-10) ने 50-50 गेंदों पर शतक लगाया था। गेल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यह पारी खेली थी जबकि मैक्लम ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ यह कीर्तिमान बनाया था।

 

लेवी सर्वाधिक छक्के लगाने के मामले में भी गेल से आगे निकल गए। गेल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 57 गेंदों पर बनाई गई 117 रनों की अपनी पारी में 10 छक्के लगाए थे। लेवी ने चौके और छक्के से सर्वाधिक रन बटोरने के मामले में मैक्लम को पीछे छोड़ा। उन्होंने चौकों और छक्कों से कुल 98 रन बटोरे जबकि मैक्लम ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले अपने 56 गेंदों पर नाबाद 116 रनों की पारी में चौकों और छक्कों से कुल 96 रन बटोरे थे। इसमें 12 चौके और आठ छक्के शामिल थे। (एजेंसी)

 

First Published: Sunday, February 19, 2012, 18:43

comments powered by Disqus