टी-20 वर्ल्ड कप की संभावित टीम में युवराज और भज्जी

टी-20 वर्ल्ड कप की संभावित टीम में युवराज और भज्जी

टी-20 वर्ल्ड कप की संभावित टीम में युवराज और भज्जी ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली : टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह का नाम टी-20 वर्ल्ड कप की संभावित टीम में शामिल किया गया है। लम्बे समय से टीम से बाहर चल रहे हरभजन सिंह को भी इस बार मौका दिया गया है।

टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता के. श्रीकांत ने कुछ दिन पहले इस बात के संकेत दिए थे कि युवराज को टी-20 टीम में लिया जा सकता है। सितंबर में होने वाले टी-20 विश्वकप के लिए हाल ही में युवराज सिंह ने अभ्यास शुरू किया है। जिस खिलाड़ी ने विश्वकप जीता है उसे टीम में होना चाहिए।

युवराज सिंह पिछले साल अमरीका में कैंसर का इलाज करा कर लौटे हैं। उनको फेंफड़े का कैंसर था। विश्वकप में युवराज को मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था। 2007 में दक्षिण अफ्रीका में टी-20 विश्वकप में भी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है।

First Published: Wednesday, July 18, 2012, 12:35

comments powered by Disqus