टी-20 वर्ल्डकप: कोहली-युवी के धमाके की बदौलत जीता भारत

टी-20 वर्ल्डकप: कोहली-युवी के धमाके की बदौलत जीता भारत

टी-20 वर्ल्डकप: कोहली-युवी के धमाके की बदौलत जीता भारत कोलंबो : बेहतरीन फार्म में चल रहे विराट कोहली की अर्धशतकीय पारी और युवराज सिंह की उम्दा गेंदबाजी से भारत ने प्रभावशाली प्रदर्शन करने वाले अफगानिस्तान को आज यहां 23 रन से हराकर विश्व ट्वेंटी-20 चैंपियनशिप में सकारात्मक शुरुआत की। कोहली ने 39 गेंद पर 50 रन बनाये। उनके अलावा सुरेश रैना ने दो जीवनदान का फायदा उठाकर 33 गेंद पर 38 रन का योगदान दिया।

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आखिरी क्षणों में नौ गेंद पर 18 रन बनाये जिससे भारत पांच विकेट पर 159 रन बनाने में सफल रहा। अफगानिस्तान को बीच में एक रन के अंदर तीन विकेट गंवाने की कीमत चुकानी पड़ी। मोहम्मद नबी ने 17 गेंद पर 31 रन ठोके लेकिन अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने अनुभवहीनता दिखाकर अपने विकेट गंवाये और आखिर में उसकी टीम 19.3 ओवर में 136 रन पर आउट हो गयी।

लक्ष्मीपति बालाजी ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 19 रन देकर तीन, युवराज ने 24 रन देकर तीन जबकि रविचंद्रन अश्विन ने 20 रन देकर दो विकेट लिये। भारत ने भले ही यह मैच जीत लिया लेकिन बड़ी टीमों से भिड़ने से पहले कुछ खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने उसकी चिंता बढ़ा दी है। वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर की सलामी जोड़ी फिर से नाकाम रही जबकि जहीर खान अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के करीब भी नहीं पहुंच पा रहे हैं। जहीर ने तीन ओवर में 32 रन लुटाये। भारत को अब अपना अगला मैच रविवार ग्रुप ए की दूसरी टीम इंग्लैंड से खेलना है।

भारत का स्कोर दो विकेट पर 22 रन हो गया है। अफगानिस्तान ने यदि कुछ कैच नहीं टपकाये होते तो भारत की स्थिति और खराब हो सकती थी। युवराज, कोहली और रैना तीनों को जीवनदान मिले। युवराज (20 गेंद पर 18 रन) ने क्रीज पर कदम रखा और जदरान की गेंद उनके सिर के उपर से छह रन के लिये भेजकर 2007 में स्टुअर्ट ब्राड के एक ओवर में लगाये गये छह छक्कों की याद ताजा करने की कोशिश की। उन्होंने पांच साल पहले आज के दिन ही ही डरबन में यह कमाल दिखाया था। युवराज इसके बाद कोई जलवा नहीं दिखा पाये और थर्डमैन पर आसान कैच थमाकर पवेलियन लौट गये। कोहली ने फिर से टीम को संकट से उबारा।

उन्होंने गुलबोदिन नैब पर छक्का जड़कर अपने हाथ खोले। करीम सादिक पर जमाया गया उनका छक्का कैच में तब्दील हो सकता था लेकिन समीउल्लाह उसे नहीं पकड़ पाये। दिल्ली के इस बल्लेबाज ने अपना तीसरा टी20 अर्धशतक पूरा करने के बाद अगली गेंद पर हवा में कैच दे दिया। उन्होंने अपनी पारी में चार चौके और दो छक्के लगाये। रैना को दो और 19 रन के निजी योग पर दो जीवनदान मिले लेकिन आखिरी ओवर में बोल्ड होने से पहले वह शापूर जादरान की दो गेंदों पर ही विश्वसनीय शाट लगा पाये।

युवराज ने इसके बाद गेंदबाजी में कमाल दिखाकर अफगानिस्तान को तुरंत ही बैकफुट पर भेज दिया जिससे वह आखिर तक नहीं उबर पाया। अफगानिस्तान के कप्तान नवरोज मंगल (18 गेंद पर 22 रन) ने बालाजी पर छक्का जड़ा लेकिन युवराज ने आते ही उन्हें पगबाधा आउट कर दिया। करीम सादिक (26 गेंद पर 26 रन) ने अश्विन का स्वागत चौके से किया लेकिन युवराज ने उन्हें भी गियर बदलने की सजा देकर गंभीर के हाथों कैच करा दिया। युवराज ने अगली गेंद पर असगर स्तैनिकजई (छह) को धोनी के हाथों कैच कराया। समिउल्लाह शेनवारी ने हैट्रिक बचायी लेकिन अश्विन ने अगले ओवर की पहली गेंद पर वापस उनका कैच लपक दिया। अफगानिस्तान का स्कोर पांच विकेट पर 76 रन हो गया। शफीकउल्लाह (नौ गेंद पर आठ रन) को अंपायर ने गलत पगबाधा आउट दिया। मोहम्मद नबी ने दो छक्के जमाये और जहीर खान के एक ओवर में 16 रन जुटाये लेकिन गेंदों और रनों के बीच के फासले को पाटने के लिये अब हवा में गेंद लहराना जरूरी हो गया था। अश्विन ने नबी को इसके लिये उकसाकर कैच आउट करवाया। उन्होनें अपनी पारी में दो चौके और दो छक्के लगाये। इसके बाद अफगानिस्तान की हार तय हो गयी थी। बालाजी ने आखिरी ओवर में दो विकेट लिये। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, September 19, 2012, 23:36

comments powered by Disqus