टी-20 : वाटसन बने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट

टी-20 : वाटसन बने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट

टी-20 : वाटसन बने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट कोलंबो : क्रिस गेल ने कुछ धमाकेदार पारियां खेली तथा अजंता मेंडिस ने अपनी उंगलियों का जादू बिखेरा लेकिन ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वाटसन को आज यहां आईसीसी विश्व ट्वेंटी -20 का प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। वाटसन ने टूर्नामेंट में 249 रन बनाए और 11 विकेट लिए। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के पहले चार मैचों में मैन ऑफ द मैच चुना गया था। वाटसन ने कहा, ‘पहले चार मैचों में प्रदर्शन से मैं रोमांचित था लेकिन दुर्भाग्य से सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज ने हमेशा बेहतर प्रदर्शन किया। वे खिताब के हकदार थे। श्रीलंका के लिए दुख है कि वह घर में खिताब नहीं जीत पाया।’ इस आलराउंडर ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के जॉक कैलिस उनके आदर्श हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं कभी अपनी तुलना जॉक कैलिस से नहीं करता। वह मेरे आदर्श हैं। उनका जवाब नहीं है।’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, October 7, 2012, 23:35

comments powered by Disqus