टी-20 विश्व कप को ऑस्ट्रेलियाई टीम घोषित

टी-20 विश्व कप को ऑस्ट्रेलियाई टीम घोषित

सिडनी : ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका में अगले महीने होने वाले टी-20 विश्व कप के लिये टीम की घोषणा कर दी जिसमें अनुभवी खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। जॉर्ज बेली टीम के कप्तान होंगे। टीम में माइक और डेविड हस्सी, शेन वाटसन, ब्रैड हाग और क्लाइंट मैके जैसे अनुभवी खिलाड़ी हैं।

इसमें पूर्व कप्तान कैमरून व्हाइट को भी जगह दी गई है जिन्होंने आईपीएल और इंग्लैंड की घरेलू लीग में अच्छा प्रदर्शन किया। राष्ट्रीय चयनकर्ता जॉन इंवेरारिटी ने बताया कि 15 सदस्यीय टीम 18 सितंबर से सात अक्तूबर तक होने वाले विश्व कप से पहले संयुक्त अरब अमीरात में पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी।

टीम : जॉर्ज बेली (कप्तान), डेन क्रिस्टियन, पैट्रिक कमिंस, जेवियर डोहर्टी, बेन हिलफेनहास, ब्रॉड हॉग, डेविड हस्सी, माइक हस्सी, ग्लेन मैक्सवेल, क्लाइंट मैके, मिशेल स्टार्क, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर, शेन वाटसन, कैमरून व्हाइट। (एजेंसी)

First Published: Thursday, August 16, 2012, 14:31

comments powered by Disqus