टी-20 विश्व कप में टिकटों के दाम 0.25 से 45 डॉलर तक

टी-20 विश्व कप में टिकटों के दाम 0.25 से 45 डॉलर तक

कोलंबो : श्रीलंका में आईसीसी विश्व ट्वेंटी20 2012 के लिये दर्शकों को आकषिर्त करने के मद्देनजर इसके टिकटों की कीमत काफी लुभावनी रखी गयी है जिसमें एक ग्रुप मैच की टिकट 0.25 डॉलर जबकि फाइनल मैच की कीमत 2.50 डॉलर से 45 डॉलर के बीच है। आईसीसी महिला विश्व ट्वेंटी20 श्रीलंका 2012 गाले में खेला जायेगा जिसके ग्रुप चरणों के मैच दर्शक मुफ्त में देख सकेंगे।

महिला सेमीफाइनल और फाइनल पुरूष सेमीफाइनल और फाइनल के दिन एक ही मैदान पर खेले जायेंगे जिसकी कीमत पुरूष मैचों के टिकटों से ही ली जायेगी। टिकट कोलंबो, हम्बनटोटा और कैंडी में बैंक आफ सेलान शाखा के चुनिंदा मनीग्राम आउटलेट में उपलब्ध होंगे।

टिकट खरीदने वालों के पास अपना वैध पासपोर्ट या एनआईसी होना जरूरी है । एक व्यक्ति द्वारा सुपर आठ चरण, सेमीफाइनल और फाइनल के अधिकतम चार टिकट खरीदे जा सकते हैं जबकि वह ग्रुप चरण के मैचों के अधिकतम छह टिकट खरीद सकता है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, June 24, 2012, 23:00

comments powered by Disqus