Last Updated: Saturday, September 15, 2012, 00:28

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव का मानना है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले टी-20 मैच में टीम इंडिया के प्रदर्शन को देखते हुए महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली टीम इंडिया के लिए श्रीलंका में आगामी टी-20 विश्व कप जीतना काफी मुश्किल होगा। कपिल ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि मेरा दिल कह रहा है कि भारत विश्व कप जीतेगा और मेरे क्रिकेटर दिमाग को लगता है कि उन्हें मुश्किल होगी। वे न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले टी-20 मैच में जिस तरह खेले वह इस तरह के अहम टूर्नामेंट से पहले अच्छे संकेत नहीं हैं।
वर्ष 1983 में विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के कप्तान कपिल ने कहा कि विश्व चैम्पियनशिप में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बल्लेबाजों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा। भारत का सबसे मजबूत पक्ष उसकी बल्लेबाजी ही है। हर टीम में 1-2 मैच विजेता बल्लेबाज होते हैं, लेकिन भारतीय टीम में ऐसे पांच-छह बल्लेबाज हैं जो अकेले दम पर मैच का रुख बदल सकते हैं, लेकिन उन्हें आत्ममुग्धता से बचना होगा।
धोनी की कप्तानी पर सवाल उठाए जाने पर कपिल का मानना है कि इस विकेट कीपर बल्लेबाज ने कप्तान के रूप में काफी कुछ किया है और उसे किसी को कुछ भी साबित करने की जरूरत नहीं है। बीसीसीआई के अंधविश्वास दिखाने के बारे में पूछने पर कपिल ने कहा कि हम सभी अंधविश्वासी होते हैं, लेकिन इस स्तर पर इन सभी चीजों को पीछे छोड़ देना चाहिए। (एजेंसी)
First Published: Saturday, September 15, 2012, 00:28