Last Updated: Tuesday, September 17, 2013, 00:21

मोहाली : क्रिकेट जगत में अब भी अपनी जगह बनाने को जूझ रही चैम्पियंस लीग टी20 चैम्पियनशिप के चौथे सत्र का कल यहां क्वालीफाइंग मैच से आगाज होगा तो सभी की नजरें पाकिस्तानी घरेलू चैम्पियन फैसलाबाद वोल्व्स पर लगी होंगी। आईपीएल जैसी सुपरहिट लीग से निकली चैम्पियंस टी20 लीग अपनी पहचान बना रही है लेकिन इसे लोकप्रिय होने में समय लगेगा। टूर्नामेंट की शुरूआत कल पाकिस्तान की फैसलाबाद वोल्व्स और न्यूजीलैंड की ओटेगो वोल्ट्स के बीच पहले क्वालीफाइंग मैच से होगी।
इसके बाद शिखर धवन की अगुवाई वाली सितारों से सजी सनराइजर्स हैदराबाद को पीसीए स्टेडियम पर दूसरे क्वालीफायर में श्रीलंका की कंडुराता मारूंस से खेलना है। वोल्ट्स को छोड़कर बाकी तीनों क्वालीफायर टीमें उपमहाद्वीप से हैं लेकिन उनमें से किसी को इसका फायदा नहीं मिलने वाला है। शीर्ष दो टीमें मुख्य ड्रॉ में पहुंचेंगी जिसमें तीन भारतीय टीमें आईपीएल चैम्पियन मुंबई इंडियंस, उपविजेता चेन्नई सुपर किंग्स और तीसरे स्थान पर काबिज राजस्थान रॉयल्स हैं।
कल पहले मैच में वोल्व्स की टीम अपने युवा खिलाड़ियों मध्यम तेज गेंदबाज एहसान आदिल, अली वकास, खुर्रम शहजाद, असद अली पर निर्भर होगी। उसके पास कप्तान मिसबाह उल हक और सईद अजमल जैसे अनुभवी खिलाड़ी भी हैं।
मैकुलम ने कहा कि कठिन प्रतिद्वंद्वियों को हराने से उनका आत्मविश्वास बढेगा। उन्होंने कहा, विकेट आम भारतीय विकेटों से थोड़ा तेज और उछालभरा है। हमें यकीन है कि इन हालात का फायदा उठा सकेंगे। कल के दूसरे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद का पलड़ा भारी होगा जिसके पास धवन के अलावा पार्थिव पटेल, कैमरून व्हाइट, डेरेन सैमी, डेल स्टेन, तिसारा परेरा और ईशांत शर्मा जैसे खिलाड़ी हैं। श्रीलंका के कुमार संगकारा मरूंस के लिये खेल रहे हैं जिसकी वजह से हैदराबाद की कप्तानी धवन को सौंपी गई। (एजेंसी)
First Published: Monday, September 16, 2013, 17:29