टी20: फिंच के रिकॉर्ड 156 रन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 39 रन से रौंदा

टी20: फिंच के रिकॉर्ड 156 रन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 39 रन से रौंदा

टी20: फिंच के रिकॉर्ड 156 रन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 39 रन से रौंदासाउथैम्पटन: एरॉन फिंच की 63 गेंदों पर 11 चौकों और 14 छक्कों की मदद से 156 रनों की ऐतिहासिक पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड दौरे पर पहली जीत दर्ज की। उसने गुरुवार को रोज बाउल मैदान पर खेले गए पहले ट्वेंटी-20 मैच में मेजबान टीम को 39 रनों से पराजित किया। पांच मैचों की एशेज सीरीज 0-3 से गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड में पहली जीत मिली है। इस जीत के हीरो रहे फिंच, जिन्होंने मात्र 63 गेंदों पर 11 चौकों और 14 छक्कों की मदद से अंतर्राष्ट्रीय ट्वेंटी-20 मैचों की सबसे बड़ी पारी खेली।

फिंच ने अपनी इस पारी के दौरान ट्वेंटी-20 मैचों में सबसे अधिक 13 छक्के लगाने के रिचर्ड लेवी का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया। लेवी ने 2012 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 117 रनों की नाबाद पारी के दौरान यह कारनामा किया था। साथ ही फिंच ने ट्वेंटी-20 मैचों में सबसे बड़ी पारी खेलने के ब्रेंडन मैक्लम (123) के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ा। मैक्लम ने 2012 में ही बांग्लादेश के खिलाफ यह पारी खेली थी।

बहरहाल, फिंच के इस शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों मे 248 रन बनाए। इसमें शेन वॉटसन के भी 37 रन शामिल हैं। मैथ्यू वेड 15 रनों पर नाबाद लौटे जबकि शॉन मार्श ने 28 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से जेड डर्नबाक ने 34 रन देकर तीन विकेट लिए।

जवाब में खेलने उतरी इंग्लिश टीम ने हार नहीं मानी और 20 ओवरों में छह विकेट पर 209 रन बना लिए। जोए रूट 90 रनों पर नाबाद लौटे। रूट ने 49 गेंदों पर 13 चौके और एक छक्का लगाया। इसके अलावा रवि बोपारा ने 45 और माइकल लम्ब ने 22 रनों का योगदान दिया।

विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने 27 रनों का योगदान दिया। रूट ने ट्वेंटी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में अपनी अब तक की सबसे बड़ी पारी खेली लेकिन वह अपनी टीम को जीत की दहलीज तक नहीं पहुंचा सके। मेहमान टीम दो मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है। (एजेंसी)

First Published: Friday, August 30, 2013, 12:37

comments powered by Disqus