टी20 में मेरी सर्वश्रेष्ठ पारी: पीटरसन - Zee News हिंदी

टी20 में मेरी सर्वश्रेष्ठ पारी: पीटरसन



दिल्ली : इंग्लैंड के बल्लेबाज केविन पीटरसन ने इंडियन प्रीमियर लीग में गुरुवार को यहां नाबाद 103 रन की पारी खेलकर दिल्ली डेयरडेविल्स को डेक्कन चार्जर्स पर पांच विकेट की जीत दिलाने के बाद कहा कि यह उनकी ट्वेंटी20 क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ पारी है।

 

पीटरसन ने 64 गेंद में नौ छक्कों और छह चौकों की मदद से नाबाद 103 रन बनाए जिसकी मदद से दिल्ली ने पांच गेंद शेष रहते ही पांच विकेट पर 162 रन बनाकर चार्जर्स के 158 रन के लक्ष्य को हासिल कर लिया।
पीटरसन ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘यह पारी टी20 क्रिकेट में मेरी सर्वश्रेष्ठ पारी है। यह टी20 में मेरा पहला शतक है। मैं इससे पहले कभी ऐसा नहीं कर पाया था। मैंने टेस्ट मैच और वनडे में शतक बनाए हैं लेकिन टी20 में मेरा पहला शतक होने के कारण यह पारी विशेष है।’’ दिल्ली के इस बल्लेबाज को चार्जर्स के क्षेत्ररक्षकों ने छह, 68 और 94 रन के निजी स्कोर पर जीवनदान दिया और उन्होंने कहा कि टी20 में भाग्य की भूमिका अहम होती है।

 

पीटरसन ने अमित मिश्रा पर स्टेडियम की सबसे उपरी मंजिल पर पहुंचाए छक्के और अपनी पारी का सबसे शानदार छक्का करार दिया। उन्होंने कहा, अमित मिश्रा पर उपरी मंजिल में भेजा गया छक्का शानदार था। इस पूरे टूर्नामेंट के दौरान मैं काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं। मैंने जब भी छक्का मारने की कोशिश करी तो मैं ऐसा करने में सफल रहा।

 

मिश्रा के साथ दिल्ली की पारी के दौरान हुई नोकझोक पर पीटरसन ने कहा कि वह गेंदबाज को गेंद वापस दे रहे थे लेकिन उन्होंने शायद गेंद को तेज मार दिया और इसके लिए उन्होंने मिश्रा से माफी मांग ली थी।
दूसरी तरफ चार्जर्स के कोच डेरेन लीमैन ने कहा कि उनकी टीम ने संभवत: 20 रन कम बनाए। लीमैन ने कहा, हमारी शुरूआत अच्छी थी लेकिन 12-13वें ओवर के आसपास हम राह से भटक गए। हमारा शॉट चयन भी अच्छा नहीं था। हमने संभवत: 20 रन कम बनाए।

 

लीमैन ने खराब क्षेत्ररक्षण पर भी हार का दोष मढ़ा। उन्होंने कहा, हमारा क्षेत्ररक्षण भी अच्छा नहीं रहा। हमने पीटरसन को कम से कम तीन जीवनदान दिए और उसने मैच हमसे छीन लिया। उसने स्पिनरों के खिलाफ काफी अच्छी बल्लेबाजी की। दिल्ली की ओर से नदीम ने काफी अच्छी गेंदबाजी की। चार्जर्स के कोच ने कहा, हमें पिछले तीन मैचों में नहीं हारना चाहिए था लेकिन खराब क्षेत्ररक्षण और खराब गेंदबाजी शायद हमारी हार के कारण रहे। (एजेंसी)

First Published: Thursday, April 19, 2012, 21:10

comments powered by Disqus