टी20 रैंकिंगः टीम इंडिया तीसरे और कोहली छठे स्थान पर

टी20 रैंकिंगः टीम इंडिया तीसरे और कोहली छठे स्थान पर

टी20 रैंकिंगः टीम इंडिया तीसरे और कोहली छठे स्थान पर दुबई : भारत ट्वेंटी20 टीमों में अपना तीसरा स्थान बरकरार रहने में सफल रहा जबकि विराट कोहली आईसीसी रैंकिंग में ट्वेंटी20 बल्लेबाजों की सूची में छठे स्थान पर बरकरार हैं। भारत आईसीसी ट्वेंटी20 चैम्पियनशिप तालिका में 121 रेटिंग अंक से तीसरे स्थान पर काबिज है जिसमें श्रीलंका शीर्ष पर और पाकिस्तान दूसरे स्थान पर है।

पाकिस्तान को मेजबान जिम्बाब्वे के खिलाफ समाप्त हुई दो मैचों की श्रृंखला में 2-0 की जीत से एक रेटिंग अंक प्राप्त हुआ जिससे उसके 125 रेटिंग अंक हो गये हैं। पाकिस्तान के सीरीज से पहले 124 अंक थे, लेकिन इस जीत से उसने शीर्ष टीम श्रीलंका से तीन रेटिंग अंक अंतर कम कर कर लिया है।

शीर्ष 20 सूची में शामिल भारतीय बल्लेबाज भी अपने स्थान पर बरकरार हैं। भारत के स्टार बल्लेबाज कोहली के 731 अंक हैं जबकि सुरेश रैना 719 अंक लेकर आठवें स्थान पर बने हुए हैं। सूची में शामिल अन्य भारतीय खिलाड़ी युवराज सिंह 16वें स्थान पर और सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर 19वें स्थान पर काबिज हैं।

न्यूजीलैंड के विकेटकीपर ब्रैंडन मैकुलम 818 अंक से टी20 बल्लेबाजी सूची में पहले स्थान पर हैं, उनके बाद इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स (777) और ऑस्ट्रेलिया के शेन वाटसन (752) क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर काबिज हैं। टी20 गेंदबाजों की सूची में ऑफ स्पिनर आर अश्विन शीर्ष 20 सूची में शामिल एकमात्र भारतीय हैं, वह 16वीं रैंकिंग पर बने हुए हैं।

वेस्टइंडीज के रहस्यमयी स्पिनर सुनील नरेन 817 अंक लेकर गेंदबाजों की सूची में शीर्ष पर कायम हैं जबकि पाकिस्तान के सईद अजमल (721) दूसरे और हमवतन मोहम्मद हफीज (689) तीसरे स्थान पर हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, August 25, 2013, 17:39

comments powered by Disqus