Last Updated: Sunday, July 28, 2013, 14:48

किंग्स्टन (सेंट विन्सेंट) : पाकिस्तान ने जुल्फिकर बाबर के अंतिम गेंद पर लगाये गये छक्के की मदद से पहले ट्वेंटी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में वेस्टइंडीज पर दो विकेट की शानदार जीत दर्ज की।
बायें हाथ के स्पिनर बाबर (नाबाद 13 रन) ने कल अपने पदार्पण मैच में 23 रन देकर तीन विकेट हासिल किये जिससे विश्व चैम्पियन वेस्टइंडीज सात विकेट पर 152 रन ही बना सकी। इसके बाद इस 34 वर्षीय ने मालरेन सैमुअल्स की अंतिम गेंद पर छक्का जड़कर अपनी टीम को जीत दिलायी। घरेलू टीम की श्रीलंका में पिछले साल अक्तूबर में विश्व टी20 खिताब जीतने के बाद यह पहली हार है।
पाकिस्तान के पास इसी स्टेडियम में होने वाले दूसरे और अंतिम टी20 मैच में जीत से अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में वेस्टइंडीज को दूसरे स्थान पर पहुंचाने का मौका है। मैन ऑफ द मैच शाहिद अफरीदी ने 27 गेंद में चार चौके और दो छक्के लगाकर 46 रन की पारी खेली, वह अंतरराष्ट्रीय करियर में 400 छक्के लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गये। पाकिस्तान के लिये आगाज कर रहे उमर अमीन 34 गेंद में नौ चौके से 47 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे।
वेस्टइंडीज के शैनोन गैब्रियल ने 44 रन देकर तीन जबकि सैमुअल बद्री, सुनील नारायण और सैमुअल्स ने एक एक विकेट प्राप्त किया। इससे पहले टास जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज के लिये कीरोन पोलार्ड 36 गेंद में चार चौके और दो छक्के से नाबाद 49 रन बनाकर अर्धशतक से चूक गये। उनके अलावा कप्तान डेरेन सैमी ने 30 और ड्वेन ब्रावो और मालरेन सैमुअल्स ने 25.25 रन का योगदान दिया। पाकिस्तानी गेंदबाजों में बाबर के अलावा मोहम्मद हफीज ने दो और मोहम्मद इरफान ने एक विकेट प्राप्त किया। (एजेंसी)
First Published: Sunday, July 28, 2013, 12:43