Last Updated: Tuesday, September 18, 2012, 17:12

कोलंबो : आईसीसी रैंकिंग में निचले हाफ में खिसकी ऑस्ट्रेलियाई टीम टी20 विश्व कप में कल अपने अभियान की शुरूआत ‘जाइंट किलर’ आयरलैंड के खिलाफ करेगी तो उसे चौकस रहना होगा। अभी तक ऑस्ट्रेलिया टी20 क्रिकेट में अपना दबदबा कायम नहीं कर सका है। विलियम पोर्टरफील्ड की अगुवाई वाली आयरिश टीम को वह हलके में कतई नहीं ले सकता जो बडे टूर्नामेंटों में उलटफेर करने के लिये मशहूर है।
अभी तक आयरलैंड आईसीसी के किसी पूर्णकालिक सदस्य के खिलाफ एकमात्र टी20 मैच जीत सका है। लेकिन उसने पिछले साल 50 ओवरों के विश्व कप में इंग्लैंड को हराया था। इसके अलावा 2007 विश्व कप में पाकिस्तान को हरा चुका है।
आयरलैंड ने दोनों अभ्यास मैच जीते और इस महीने जारी रैंकिंग में वह ऑस्ट्रेलिया से उपर हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम को 2007 टी20 विश्व कप में जिम्बाब्वे ने हरा दिया था जबकि 2009 में वह ग्रुप चरण से ही बाहर हो गया।
ऑस्ट्रेलिया के कोच मिकी आर्थर ने कहा, इस मैच के बाद ही मैं इत्मीनान की सांस ले सकूंगा। आयरलैंड की टीम जाइंट किलर है और इस प्रारूप में तो कोई भी जीत सकता है। ऑस्ट्रेलिया ने अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड को हराया लेकिन दूसरे मैच में इंग्लैंड ने उसे नौ रन से शिकस्त दी थी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 18, 2012, 17:12