टी20 वर्ल्डकप: बांग्लादेश पर शाही जीत के साथ पाक सुपर आठ में

टी20 वर्ल्डकप: बांग्लादेश को 8 विकेट से रौंदकर सुपर-8 में पहुंचा पाकिस्तान

टी20 वर्ल्डकप: बांग्लादेश को 8 विकेट से रौंदकर सुपर-8 में पहुंचा पाकिस्तानपाल्लेकल : इमरान नजीर के तूफानी अर्धशतक और कप्तान मोहम्मद हफीज के साथ उनकी पहले विकेट की 124 रन की साझेदारी की बदौलत पाकिस्तान ने बांग्लादेश को ग्रुप डी मैच में आज यहां आठ विकेट से रौंदकर आईसीसी विश्व टी20 क्रिकेट चैम्पियनशिप के सुपर आठ में जगह बनाई।

इमरान नजीर ने 72 जबकि हफीज ने 45 रन की पारी खेली जिससे पाकिस्तान ने रिकॉर्ड की झड़ी लगाते हुए 18.2 ओवर में दो विकेट पर 178 रन बनाकर मैच जीत लिया। बांग्लोदश ने साकिब अल हसन के कैरियर की सर्वश्रेष्ठ 84 रन की पारी की मदद से छह विकेट पर 175 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया था।

नजीर ने एक रन के स्कोर पर मिले जीवनदान का पूरा फायदा उठाया और 36 गेंद का सामना करते हुए नौ चौके और तीन छक्के जड़े जबकि हफीज ने 47 गेंद की अपनी पारी में छह चौके मारे। नजीर और हफीज के चार गेंद के भीतर आउट होने के बाद नासिर जमशेद (14 गेंद में नाबाद 29, दो चौके, दो छक्के) और कामरान अकमल (15 गेंद में नाबाद 22, चार चौके) ने तीसरे विकेट के लिए नाबाद 52 रन की साझेदारी करके टीम को जीत दिलाई। पाकिस्तान दो मैचों में दो जीत के साथ ग्रुप में शीर्ष पर रहा। टीम ने इस जीत के दौरान मौजूदा विश्व कप की सबसे बड़ी साझेदारी, पावरप्ले में सबसे अधिक रन, सबसे तेज टीम अर्धशतक और शतक बनाया जबकि नजीर ने टूर्नामेंट का सबसे तेज अर्धशतक जड़ा।

पाकिस्तान को सुपर आठ में अब भारत, आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका से भिड़ना होगा। बांग्लादेश को सुपर आठ में जगह बनाने के लिए इस मैच को हर हाल में 36 रन या इससे अधिक के अंतर से जीतना था लेकिन नजीर और हफीज ने उसकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

नजीर अगले ओवर में शफीउल इस्लाम की गेंद पर भाग्यशाली रहे जब मिड ऑन पर अबुल हसन ने उनका बेहद आसान कैच छोड़ दिया। वह इस समय एक रन बनाकर खेल रहे थे। नजीर ने इस जीवनदान का पूरा फायदा उठाते हुए शफीउल पर चौका जड़ा और उनके अगले ओवर में दो चौकों और एक छक्के सहित 20 रन बटोरे।

हफीज ने इस बीच सतर्क होकर बल्लेबाजी की और नजीर को स्ट्राइक देने को तरजीह दी। दोनों ने छह ओवर में टीम का स्कोर 64 रन तक पहुंचाया जो मौजूदा विश्व कप में पावर प्ले में सर्वाधिक स्कोर है। नजीर ने साकिब पर छक्के के साथ सिर्फ 25 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। नजीर और हफीज ने 4.5 ओवर में टीम के 50 और 10.4 ओवर में 100 रन पूरे किए। हसन ने 14वें ओवर में हालांकि नजीर और हफीज दोनों को पवेलियन भेज दिया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। हसन की गेंद को छह रन के लिए भेजने की कोशिश में नजीर ने लांग आफ पर स्थानापन्न खिलाड़ी फरहाद रेजा को कैच थमाया जबकि दो गेंद बाद हफीज विकेटकीपर मुशफिकुर रहीम को कैच देकर पवेलियन लौटे। पाकिस्तान को अंतिम छह ओवर में जीत के लिए 50 रन की दरकार थी और जमशेद और कामरान ने उसे जीत दिला दी।

इससे पहले साकिब ने अंतिम ओवर में पवेलियन लौटने से पहले 54 गेंद में 11 चौकों और दो छक्कों की मदद से 84 रन की पारी खेली। उन्होंने कप्तान मुशफिकुर रहीम (25) के साथ तीसरे विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी भी की। साकिब अपनी इस पारी के दौरान बांग्लादेश की ओर से टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने। उन्होंने नजीमुद्दीन को पीछे छोड़ा जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ ही नैरोबी जिमखाना में सितंबर 2007 में 81 रन की पारी खेली थी। (एजेंसी)

यह टी20 विश्व कप में बांग्लादेश का सर्वाधिक स्कोर भी है। इससे पहले टीम ने 2007 विश्व कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ चार विकेट पर 165 रन बनाए थे।

टास जीतकर बल्लेबाजी करने उतरे बांग्लादेश को तमीम इकबाल (24) और मोहम्मद अशरफुल (14) ने तेज शुरूआत दिलाई। अशरफुल ने सोहेल तनवीर पर दो चौके जड़े लेकिन इसी तेज गेंदबाज की सीधी गेंद को चूककर बोल्ड हो गए। तमीम और साकिब ने इसके बाद तेजी से रन बटोरे। तमीम ने उमर गुल पर तीन चौके जड़ने के बाद हफीज पर भी लगातार दो चौके मारे। साकिब ने भी तनवीर पर लगातार तीन चौके जड़कर अपने तेवर दिखाए। तमीम हालांकि अगली गेंद पर रन आउट हो गए। तमीम ने 12 गेंद का सामना करते हुए पांच चौके मारे। बांग्लादेश ने छह ओवर में दो विकेट पर 61 रन बनाए। साकिब ने इसके बाद रहीम के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। रहीम ने हफीज पर डीप मिडविकेट के उपर से छक्का जड़ा। साकिब ने गुल की लगातार गेंद को छक्के और फिर चौके लिए भेजकर 10 . 4 ओवर में टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया।

हफीज ने 13वें ओवर में गेंद यासिर अराफात को थमाई और तनवीर ने पहली गेंद पर ही रहीम का बेहद आसान कैच छोड़ दिया। साकिब ने इसी ओवर में अराफात पर चौका और छक्का जड़कर सिर्फ 33 गेंद में अपने कैरियर का दूसरा अर्धशतक जड़ा। वह अगली गेंद पर भाग्यशाली रहे जब अफरीदी मिड आफ पर उनका मुश्किल कैच लपकने में नाकाम रहे।

अराफात ने रहीम को इमरान नजीर के हाथों कैच कराके इस साझेदारी को तोड़ा। रहीम ने 26 गेंद की अपनी पारी में एक चौका और एक छक्का जड़ा। अफरीदी ने अगले ओवर में महमूदुल्लाह की पारी का भी अंत किया जो खाता भी नहीं खोल पाए। साकिब अराफात के पारी के अंतिम ओवर में उमर अकमल को कैच देकर पवेलियन लौटे। अराफात ने 25 रन देकर तीन विकेट चटकाए। अफरीदी ने किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 20 रन देकर एक विकेट हासिल किया। गुल ने तीन ओवर में 43 रन लुटाए। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, September 25, 2012, 23:03

comments powered by Disqus