`टी20 वर्ल्डकप में इंडीज का ट्रंप कार्ड है सुनील नारायण`

`टी20 वर्ल्डकप में इंडीज का ट्रंप कार्ड है सुनील नारायण`

`टी20 वर्ल्डकप में इंडीज का ट्रंप कार्ड है सुनील नारायण`पाल्लेकेल : वेस्टइंडीज के कप्तान डेरेन सैमी ने स्वीकार किया कि ऑफ स्पिनर सुनील नारायण इंग्लैंड के खिलाफ कल होने वाले सुपर आठ के मैच में उनका ट्रंप कार्ड होगा। इंग्लैंड के बल्लेबाज भारत के खिलाफ अंतिम लीग मैच में स्पिनरों के सामने नहीं चल पाये थे। इससे सैमी ने नारायण से काफी उम्मीदें लगा ली हैं।

सैमी ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा, सुनील हमारा ट्रंप कार्ड होगा। उसने इस प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन किया है। उम्मीद है कि वह इंग्लैंड की बल्लेबाजी लाइन अप पर अच्छा प्रभाव छोड़ेगा। वेस्टइंडीज के पास नारायण के अलावा लेग स्पिनर सैमुअल बद्री के रूप में भी अच्छा विकल्प है। इसके अलावा क्रिस गेल और मलरेन सैमुअल्स भी स्पिन गेंदबाजी कर लेते हैं। सैमी ने कहा, हम निश्चित तौर पर उनके खिलाफ स्पिनरों का अच्छा उपयोग करना चाहेंगे लेकिन हमारे पास अच्छे तेज गेंदबाज भी हैं। हमारे पास बद्री के रूप में अन्य स्पिनर है इसलिए उम्मीद है कि इंग्लैंड के खिलाफ हमारी गेंदबाजी अच्छी रहेगी। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, September 26, 2012, 18:26

comments powered by Disqus