टी20 वर्ल्डकप रैंकिंग में भारत ने लगाई छलांग, तीसरे स्थान पर पहुंचा

टी20 वर्ल्डकप रैंकिंग में भारत ने लगाई छलांग, तीसरे स्थान पर पहुंचा

टी20 वर्ल्डकप रैंकिंग में भारत ने लगाई छलांग, तीसरे स्थान पर पहुंचाकोलंबो : श्रीलंका में चल रही आईसीसी विश्व टी20 चैम्पियनशिप के ग्रुप चरण में इग्लैंड पर बड़ी जीत की बदौलत भारत चार स्थान की छलांग लगाते हुए आज नवीनतम रिलायंस आईसीसी टी20 चैम्पियनशिप तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गया।

भारत ने ग्रुप ए मैच में गत चैम्पियन इंग्लैंड को 90 रन से हराया था जिससे महेंद्र सिंह धोनी की टीम के 116 रेटिंग अंक हो गए हैं। इस करारी हार के साथ इंग्लैंड एक स्थान खिसकते हुए 124 अंक के साथ दूसरे पायदान पर है। दक्षिण अफ्रीका टी20 विश्व चैम्पियनशिप की शुरूआत दुनिया की नंबर एक टी20 टीम के रूप में करेगा।

इस बीच सुरेश रैना टी20 खिलाड़ियों की रैंकिंग में शीर्ष 10 में शामिल एकमात्र भारतीय हैं। रैना की रैंकिंग में दो स्थान की गिरावट आई है लेकिन इसके बावजूद वह 730 अंक के साथ पांचवें स्थान पर हैं। भारत के सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर तीन स्थान के फायदे के साथ 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम शीर्ष पर बने हुए हैं जबकि वेस्टइंडीज के क्रिस गेल दूसरे स्थान पर हैं। बांग्लादेश के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास की सर्वाधिक 123 रन की पारी खेलने वाले मैकुलम ने कैरियर के सर्वश्रेष्ठ 849 रेटिंग अंक हासिल किए हैं।

आस्ट्रेलिया के शेन वाटसन चार स्थान की छलांग के साथ कैरियर की सर्वश्रेष्ठ तीसरी रैंकिंग पर हैं। आयरलैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार दो मैन आफ द मैच जीतने वाले वाटसन ने कैरियर के सर्वाधिक 758 रेटिंग अंक भी जुटाए हैं।

एशिया के बल्लेबाजों को बल्लेबाजी रैंकिग में सबसे अधिक फायदा हुआ है। श्रीलंका के कुमार संगकारा तीन स्थान के फायदे के साथ शीर्ष 10 में शामिल हो गए हैं। वह आठवें स्थान पर हैं। इसके अलावा विराट कोहली (10 स्थान का फायदा), 19वें, रोहित शर्मा (12 स्थान का फायदा) 26वें, नासिर जमशेद (51 स्थान का फायदा) 32वें, साकिब अल हसन (29 स्थान का फायदा) 37वें और इमरान नजीर (42 स्थान का फायदा) 43वें स्थान पर हैं।

भारत का कोई भी गेंदबाज शीर्ष 10 में शामिल नहीं। पाकिस्तान के सईद अजमल, इंग्लैंड के ग्रीम स्वान और श्रीलंका के अजंता मेंडिस की स्पिन तिकड़ी गेंदबाजी रैंकिंग में पहले तीन स्थान पर चल रही है। टीम में वापसी करने वाले आफ स्पिनर हरभजन सिंह ने शीर्ष 20 में जगह बना ली है। वह पांच स्थान के फायदे से 17वें स्थान पर हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 12 रन देकर चार विकेट चटकाए थे जो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत की ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। आयरलैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ आलराउंड प्रदर्शन की बदौलत वाटसन आलराउंडरों की सूची में शीर्ष पर बने हुए हैं। पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद हफीज दूसरे स्थान पर हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, September 26, 2012, 20:13

comments powered by Disqus