Last Updated: Sunday, October 7, 2012, 11:04

कोलम्बो : ट्वेंटी-20 विश्व कप के फाइनल में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम आर.प्रेमदासा स्टेडियम में आज जब वेस्टइंडीज से भिड़ेगी तो उसके सामने विपक्षी टीम के तूफान को रोकना बड़ी चुनौती होगी। मेजबान श्रीलंका ने पहले सेमीफाइनल मुकाबले में गुरुवार को 2009 की चैम्पियन पाकिस्तान को 16 रनों से पटखनी दी थी जबकि 2006 के बाद पहली बार आईसीसी के किसी बड़े टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने वाली कैरेबियाई टीम ने दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 74 रनों के बड़े अंतर से हराया था।
श्रीलंकाई कप्तान माहेला जयवर्धने के लिए सबसे बड़ी चिंता का विषय क्रिस गेल का शानदार फॉर्म है जो इनदिनों अपनी आतिशी बल्लेबाजी से विपक्षी टीम के लिए सिरदर्द साबित हो रहे हैं। गेल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में 41 गेंदों पर ताबड़तोड़ नाबाद 75 रन बनाए थे। मौजूदा विश्व कप में गेल ने छह मैचों की पांच पारियों में 165.90 की स्ट्राइक रेट से 219 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 19 चौके और 16 छक्के लगाए हैं।
गेल के अलावा कैरेबियाई टीम में मार्लन सैमुएल्स, हरफनमौला ड्वेन ब्रावो और केरॉन पोलार्ड जैसे तूफानी बल्लेबाज हैं। ये सभी खिलाड़ी इस समय बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। पोलार्ड ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ 15 गेंदों पर 38 रन बनाए थे। मध्यम गति के तेज गेंदबाज रवि रामपॉल, स्पिनर सैमुएल बद्री और सुनील नरीन शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं जबकि कप्तान डेरेन सैमी, पोलार्ड और सैमुएल्स भी गेंदबाजी के रूप में कैरेबियाई टीम के पास विकल्प के रूप में मौजूद हैं।
उधर, पाकिस्तान के खिलाफ पहले सेमीफाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने अपने 139 रनों का बखूबी बचाव किया था। श्रीलंकाई टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। श्रीलंका को उसके घर में घेरलू समर्थकों का भरपूर साथ मिलेगा। जयवर्धने, तिलकरत्ने दिलशान और कुमार संगकारा बेहतरीन फॉर्म में हैं। जीवन मेंडिस, थिसारा परेरा और एंजेलो मैथ्यूज के रूप में श्रीलंका के पास तीन शानदार हरफनमौला खिलाड़ी हैं जो गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी योगदान देने में सक्षम हैं।
स्पिनर रंगना हेराथ ने पाकिस्तान के खिलाफ तीन विकेट झटककर अपने शानदार फॉर्म में होने के संकेत दिए थे। अजंता मेंडिस से भी जयवर्धने को अधिक उम्मीदे होंगी, जो इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अब तक 11 विकेट झटक चुके हैं। तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी लसिथ मलिंगा और नुवान कुलासेकरा के कंधों पर रहेगी। मलिंगा ने मौजूदा विश्व कप में अब तक छह मैचों में आठ विकेट झटके हैं। वास्तव में दोनों टीमें इस समय बेहतरीन क्रिकेट खेल रही हैं। ऐसे में मुकाबला बेहद जोरदार होने की उम्मीद है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, October 7, 2012, 11:04