'टी20 विश्व कप में सट्टेबाजों पर रहेगी नजर' - Zee News हिंदी

'टी20 विश्व कप में सट्टेबाजों पर रहेगी नजर'

 

नई दिल्ली : श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि वह अपनी सरजमीं पर होने वाले ट्वेंटी-20 क्रिकेट विश्व कप के दौरान काफी सतर्कता बरतेगा ताकि सुनिश्चित किया जा सके कि ‘अवांछित तत्व’ खेल में शामिल नहीं हो सकें।

 

ऐसी रिपोर्ट आ रही हैं कि सट्टेबाज टी20 विश्व कप को निशाना बनाने की योजना बना रहे हैं और वे 18 सितंबर से सात अक्तूबर तक चलने वाले विश्व कप मैच फिक्स करने के लिये श्रीलंका पहुंचेंगे।

 

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के सचिव निशांत रणतुंगा ने कहा कि उन्हें इस तरह की किसी योजना के बारे में नहीं पता और वे यह सुनिश्चित करने के लिये कि सट्टेबाज खेल में शामिल नहीं हो, काफी सतर्कता बरतेंगे।

 

उन्होंने कहा, हमने इस तरह की बात नहीं सुनी है। श्रीलंका की खुफिया एजेंसियों और आईसीसी की मदद से हम हर व्यक्ति पर नजर रखेंगे, यह सामान्य प्रक्रिया है।  (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 8, 2012, 14:18

comments powered by Disqus