`टी20 विश्व कप में हो सकता है उलटफेर`

`टी20 विश्व कप में हो सकता है उलटफेर`

`टी20 विश्व कप में हो सकता है उलटफेर`नई दिल्ली : भारत के पूर्व टेस्ट बल्लेबाज संजय मांजरेकर का मानना क्रिकेट के सबसे लघु प्रारूप टी20 में कमजोर टीम के पास मजबूत टीमों को हराने का सबसे अच्छा बेहतर होता है इसलिए श्रीलंका में आगामी टी20 विश्व कप में उलटफेर देखने को मिल सकते हैं। श्रीलंका में 18 सितंबर से सात अक्तूबर तक ट्वेंटी20 विश्व कप का आयोजन होना है जिसके पुरुष वर्ग में 12 टीमें हिस्सा लेंगी।

मांजरेकर ने आज यहां विश्व कप के संदर्भ में ईएसपीएन स्टार स्पोर्ट्स के संवाददाता सम्मेलन के दौरान टूर्नामेंट पर अपना नजरिया रखते हुए कहा, टी20 क्रिकेट में कमजोर टीमों के पास मजबूत टीमों को हराने का बेहतर मौका होता है। यह काफी छोटा टूर्नामेंट है और सिर्फ 21 दिन में खत्म हो जाएगा। टीम को खिताब जीतने के लिए सिर्फ सात मैच खेलने होंगे।

उन्होंने कहा, इस टूर्नामेंट में कोई भी टीम धीमी शुरूआत करने की स्थिति में नहीं होगी। पहले मैच से ही टीमों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा क्योंकि यह लंबा टूर्नामेंट नहीं है जिसमें आपको वापसी करने का मौका मिल जाए। भारत की ओर से 37 टेस्ट और 74 वनडे खेलने वाले मांजरेकर ने कहा कि पिछले साल विश्व कप और कुछ दिन पहले अंडर 19 विश्व कप जीतने वाले भारत के पास टी20 विश्व कप के साथ एक ही समय के तीनों विश्व खिताब अपने नाम करने का अच्छा मौका है।

श्रीलंका में टी20 विश्व कप के दौरान भारत की संभावनाओं के बारे में मांजरेकर ने कहा, भारतीय टीम का प्रत्येक सदस्य अकेले दम पर मैच जीतने में सक्षम है और यही टीम का सबसे मजबूत पक्ष है। मांजरेकर ने हालांकि कहा कि विश्व कप में किसी भी टीम को प्रबल दावेदार के रूप में चुनना मुश्किल है।

उन्होंने कहा, यह छोटा प्रारूप है इसलिए किसी एक को प्रबल दावेदार चुनना मुश्किल है। चार से पांच अच्छी टीमें मौजूद हैं जो खिताब जीत सकती हैं। वेस्टइंडीज जैसी टीम को भी कमजोर नहीं आंका जा सकता। उसके पास टी20 के चार सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज मौजूद हैं जबकि उसका गेंदबाजी आक्रमण भी टी20 के अनुकूल है। मांजरेकर ने हालांकि कहा कि डेथ ओवरों में गेंदबाजी भारत की पुरानी समस्या रही हैं और आगामी विश्व कप में भी उसे इस समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
उन्होंने कहा, डेथ ओवरों में गेंदबाजी हमेशा से भारत के लिए परेशानी का सबब रहा है लेकिन महेंद्र सिंह धोनी इतना समझदार कप्तान है कि इससे निपट लेगा। टी20 विश्व कप के लिए युवराज सिंह और हरभजन सिंह की टीम में वापसी को मांजरेकर ने सकारात्मक कदम बताया। उन्होंने कहा, युवराज जिस दौर से गुजरा है उससे वह टीम के लिए प्रेरक ही साबित होगा। उसने जो भी कुछ झेला है उसे वही बता सकता है जो उस दौर से गुजरा हो। उसे टीम में शामिल करना अच्छा फैसला है। वह दिखा चुका है कि वह टीम में वापसी के लिए बेताब है। वह आईपीएल के दौरान भी पुणे वारियर्स की ओर से खेलना चाहता था।

मांजरेकर ने हालांकि साथ ही कहा कि हरभजन की वापसी से टीम में शामिल दूसरा आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन असुरक्षित महसूस कर सकता है। उन्होंने कहा, हरभजन की वापसी से टीम में आफ स्पिनरों के बीच प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी जिससे अभी टीम का मुख्य आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन असुरक्षित महसूस कर सकता है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 28, 2012, 16:17

comments powered by Disqus