टी20 विश्वकप 2012 की आधिकारिक वेबसाइट लांच

टी20 विश्वकप 2012 की आधिकारिक वेबसाइट लांच

टी20 विश्वकप 2012 की आधिकारिक वेबसाइट लांचकोलंबो : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने श्रीलंका में 18 सितंबर से सात अक्तूबर तक होने वाली विश्व ट्वेंटी20 चैम्पियनशिप की आज आधिकारिक प्रतियोगिता वेबसाइट लांच की। आईसीसी ने कहा कि उसकी मुख्य वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डाट आईसीसी-क्रिकेट डाट कॉम के जरिये इस साइट पर पहुंचा जा सकता है। आईसीसी ने बताया कि इस साइट पर टूर्नामेंट की सभी नवीनतम जानकारी उपलब्ध होगी और प्रतियोगिता के बारे में जानने के इच्छुक प्रशंसकों को यह काफी सामग्री मुहैया कराएगी।

इस साइट के जरिये टूर्नामेंट के सभी मैचों के मुख्य अंश देखे जा सकते हैं। इसमें पुरुष और महिला वर्ग दोनों के मुकाबले शामिल हैं। इसके अलावा सभी टीमों के मुख्य खिलाड़ियों के साक्षात्कार भी इसका हिस्सा होंगे। ‘मैच सेंटर’ के जरिये प्रशंसक पुरुष और महिला टूर्नामेंट के सभी अ5यास मैचों और मुख्य मैचों का गेंद दर गेंद सीधा प्रसारण देख पाएंगे।

आईसीसी के महाप्रबंधक (व्यावसायिक) कैम्पबेल जेमीसन ने कहा, आईसीसी विश्व टी20 का 2012 के कैलेंडर में बेसब्री से इंतजार रहा है और टूर्नामेंट पर नजर रखने के लिए हम प्रशसंकों को विश्व स्तरीय वेबसाइट मुहैया कराकर रोमांचित हैं। इसके अलावा प्रशंसक फेसबुक (डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डाट फेसबुक डाट कॉम..क्रिकेट आईसीसी) और ट्विटर (क्रिकेट आईसीसी) पर भी नवीनतम जानकारी हासिल कर सकते हैं।

First Published: Wednesday, September 12, 2012, 17:17

comments powered by Disqus