टीम इंडिया अपना नैसर्गिक खेल खेलेगी: रैना

टीम इंडिया अपना नैसर्गिक खेल खेलेगी: रैना

टीम इंडिया अपना नैसर्गिक खेल खेलेगी: रैनाकोलंबो : भारत के मध्यक्रम के बल्लेबाज सुरेश रैना ने आज कहा कि भारत खुद पर अनावश्यक दबाव बनाने के बजाय श्रीलंका के खिलाफ कल होने वाले चौथे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में श्रृंखला जीतने के लिये अपना नैसर्गिक खेल खेलेगा।

भारत अभी पांच मैच की श्रृंखला में 2-1 से आगे चल रहा है। रैना ने मैच की पूर्व संध्या पर संवाददाता सम्मेलन में कहा, हम अपना नैसर्गिक खेल खेलने पर ध्यान देंगे। अभी हमें तीन और मैच खेलने हैं। इनमें दो एकदिवसीय और एक ट्वेंटी-20 शामिल है। बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा कि टीम इस श्रृंखला में चार या पांच शतक चाहती है और अभी काम आधा ही हुआ है।

उन्होंने कहा, हम टीम के तौर पर अच्छा खेल रहे हैं और हमारी रणनीति चार या पांच व्यक्तिगत शतक लगाने की है। हमने अभी तक दो शतक लगाये हैं। विराट (कोहली) और गौतम (गंभीर) ने शतक लगाये हैं। वीरू भाई (वीरेंद्र सहवाग) इससे चूक गये थे। हमें अभी लक्ष्य तक पहुंचना है। दौरा समाप्त होने में अभी समय है।

तीसरे मैच में इरफान पठान के साथ मिलकर भारत को जीत दिलाने वाले रैना ने कहा कि वह निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ खेलना सीख रहे हैं। उन्होंने कहा, मैं वर्षों से सीख रहा हूं कि निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ कैसे बल्लेबाजी करनी होती है। सौभाग्य से पिछले मैच में मुझे इरफान के साथ बल्लेबाजी का मौका मिला। मैं जानता था कि वह आलराउंडर है और इसलिए उसने वास्तव में अच्छा खेल दिखाया। (एजेंसी)

First Published: Monday, July 30, 2012, 20:25

comments powered by Disqus