Last Updated: Sunday, February 10, 2013, 15:00

मुंबई : पिछले तीन साल और 46 पारियों से टेस्ट मैचों में शतक लगाने में नाकाम रहे सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो मैचों के लिये आज यहां भारतीय टीम में नहीं चुना गया लेकिन आफ स्पिनर हरभजन सिंह वापसी करने में सफल रहे।
गंभीर लंबे समय से लगातार मौके मिलने के बावजूद अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाये थे और संदीप पाटिल की अगुवाई वाली चयनसमिति ने बायें हाथ के इस बल्लेबाज को बाहर करने का कड़ा फैसला किया।
उनकी जगह दिल्ली के बायें हाथ के एक अन्य बल्लेबाज शिखर धवन को महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली पंद्रह सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। जहीर खान, उमेश यादव और इरफान पठान के चोटिल होने के कारण उत्तर प्रदेश के युवा तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को एकदिवसीय मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने का इनाम दिया गया।
इशांत शर्मा तेज गेंदबाजी विभाग की अगुवाई करेंगे जिसमें अशोक डिंडा भी शामिल हैं। सुरेश रैना शेष भारत की तरफ से रणजी चैंपियन मुंबई के खिलाफ शतक जमाने के बावजूद वापसी करने में नाकाम रहे।
इस तरह से नंबर छह पर रविंदर जडेजा या अंजिक्य रहाणे में से किसी एक को उतारा जाएगा। गंभीर की अनुपस्थिति में वीरेंद्र सहवाग के साथ धवन या मुरली विजय में से किसी एक को पारी का आगाज करने का जिम्मा सौंपा जाएगा।
मध्यक्रम की जिम्मेदारी अनुभवी सचिन तेंदुलकर के अलावा युवा चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली पर रहेगी। टीम में सात बल्लेबाज, जडेजा के रूप में एक आलराउंडर, विकेटकीपर के तौर पर धोनी, तीन स्पिनर और तीन तेज गेंदबाज रखे गये हैं।
आस्ट्रेलिया के खिलाफ हमेशा अच्छा प्रदर्शन करने वाले हरभजन ने पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई में आखिर टेस्ट मैच खेला था। इसके बाद उन्हें चौथे मैच से टीम से बाहर कर दिया गया था। हरभजन ने अब तक 99 टेस्ट मैचों में 408 विकेट लिये हैं।
आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और बायें हाथ के स्पिनर प्रज्ञान ओझा फिर से स्पिन विभाग की अगुवाई करेंगे। आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच 22 फरवरी से चेन्नई में और दूसरा टेस्ट मैच दो मार्च से हैदराबाद में खेला जाएगा।
इस बीच चयनकर्ताओं ने गंभीर को वापसी का मौका भी दिया है। उन्हें आस्ट्रेलिया के खिलाफ 16 से 18 फरवरी के बीच आस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में होने वाले अभ्यास मैच के लिये भारत ‘ए’ टीम में शामिल किया गया है। गंभीर इस मैच में भारत ए की अगुवाई करेंगे।
टीम इस प्रकार है-महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), वीरेंद्र सहवाग, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, रविंदर जडेजा, हरभजन सिंह, रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा, अशोक डिंडा, भुवनेश्वर कुमार, प्रज्ञान ओझा, अंजिक्य रहाणे और मुरली विजय। (एजेंसी)
First Published: Sunday, February 10, 2013, 14:16