टीम इंडिया का कोच बनना चाहते हैं अजहरूद्दीन--Azharuddin expresses desire to coach Team India

टीम इंडिया का कोच बनना चाहते हैं अजहरूद्दीन

टीम इंडिया का कोच बनना चाहते हैं अजहरूद्दीनलंदन : पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन ने भविष्य में भारतीय क्रिकेट टीम का कोच बनने की इच्छा व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि अगर बीसीसीआई उन्हें इसकी पेशकश करती है तो वह भारतीय क्रिकेट के साथ जुड़ना चाहेंगे।

अजहर ने कहा, ‘‘मैंने जितना भी क्रिकेट खेला है, उससे काफी कुछ सीखा है और मैं इस कौशल को युवा खिलाड़ियों को देना चाहूंगा। मेरा इस्तेमाल सर्वश्रेष्ठ तरीके से करना बीसीसीआई पर निर्भर करता है। मैं निश्चित रूप से भारतीय क्रिकेट से जुड़ना चाहूंगा। ’’ लंदन स्कूल आफ इकोनोमिक्स के सालाना कार्यक्रम के हिस्से के तहत भारत.पाक छात्रों के बीच लार्डस स्टेडियम में हुए मैत्री मैच में बतौर मुख्य अतिथि आये अजहर ने कहा, ‘‘भारतीय टीम की कोचिंग के बारे में फैसला करना बोर्ड के अधिकार क्षेत्र में आता है, लेकिन मैं भारतीय क्रिकेट के फायदे के लिये किसी भी भूमिका में उपलब्ध हूं। ’’ पिछले साल नवंबर में आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय ने बीसीसीआई द्वारा उनके कथित रूप से मैच फिक्सिंग में लिप्त होने के लिये लगाया गया आजीवन प्रतिबंध हटा दिया था।

मुरादाबाद से कांग्रेस सांसद अजहर ने कहा कि भविष्य की टीम तैयार करने के लिये नये खिलाड़ियों को शामिल करने का समय आ गया है। इस 49 वर्षीय पूर्व कप्तान ने कहा, ‘‘टीम को अब कुछ नये खिलाड़ियों की जरूरत है। यह महत्वपूर्ण है कि युवा खिलाड़ियों को खेलने का मौका दिया जाये। इस मायने में आईपीएल प्रारूप खेल के लिये अच्छा साबित हुआ है क्योंकि इससे कुछ बहुत अच्छे खिलाड़ी मिले हैं। ’’ अजहर ने कहा, ‘‘सभी प्रारूपों में खेलने के लिये काफी कौशल की जरूरत होती है और कुछ प्रतिभाशाली खिलाड़ी भी सामने आ रहे हैं। अब उन्हें टीम में शामिल करने का समय आ गया है। ’’ (एजेंसी)

First Published: Monday, February 4, 2013, 20:04

comments powered by Disqus