Last Updated: Saturday, March 2, 2013, 10:31

हैदराबाद : पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने महेंद्र सिंह धोनी से कथित रूप से तनावपूर्ण रिश्ते होने की अटकलों को विराम देते हुए आज कहा कि झारखंड का यह खिलाड़ी भारतीय टीम की अगुवाई के लिये सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति है।
लक्ष्मण ने यहां ‘क्रिकइंफो’ की नयी किताब ‘टाकिंग क्रिकेट’ के लांच के मौके पर कहा, ‘‘धोनी शानदार खिलाड़ी है और मेरा मानना है कि वह भारतीय टीम की अगुवाई के लिये सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति है। ’’ उन्होंने पिछले साल खड़े हुए विवाद को भी साफ किया। उन्होंने पिछले साल अपने घर पर रात्रि भोज रखा था, जिसमें धोनी का नाम निमंत्रण सूची में शामिल नहीं था, इसके बाद विवाद खड़ा हो गया था।
लक्ष्मण ने कहा, ‘‘मैं नहीं जानता था कि मेरे घर पर रात्रिभोज देश में चर्चा का विषय बन जायेगा। मीडिया में इस संबंध में आयी रिपोर्ट पढ़ना सचमुच परेशान करने वाला था। ’’ इस हैदराबादी ने दोबारा दोहराया कि पिछले साल अगस्त में उनके संन्यास का समय बिलकुल सही था।
उन्होंने कहा, ‘‘शुरू में मेरा लक्ष्य आस्ट्रेलिया को आस्ट्रेलिया में हराना और फिर संन्यास लेना था, लेकिन दुर्भाग्य से श्रृंखला काफी खराब रही। लेकिन संन्यास की बात छह महीने से मेरे दिमाग में चल रही थी। ’’
लक्ष्मण ने कहा, ‘‘मैं आसानी से इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल सकता था लेकिन मैंने सोचा कि भारत के दक्षिण अफ्रीका के दौरे से पहले युवाओं को घरेलू सरजमीं पर 10 टेस्ट खेलने का मौका देना अच्छा होगा। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन संन्यास के फैसले के बाद सबसे कठिन दिन अगला दिन था। मैं उठा और मैंने अपनी पत्नी से कहा कि मैंने अच्छा फैसला किया है। ’’ लक्ष्मण ने इस बात पर जोर दिया कि युवाओं को टेस्ट क्रिकेट को गंभीरता से लेने की जरूरत है और साथ ही उन्होंने आईपीएल को सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट मनोरंजन बताया। (एजेंसी)
First Published: Saturday, March 2, 2013, 10:28