टीम इंडिया के कोच डंकन फ्लेचर की होगी छुट्टी!

टीम इंडिया के कोच डंकन फ्लेचर की होगी छुट्टी!

टीम इंडिया के कोच डंकन फ्लेचर की होगी छुट्टी! ज़ी न्यूज ब्यूरो

मुंबई: भारतीय क्रिकेट टीम के कोच डंकन फ्लेचर का कॉन्ट्रैक्ट अब नहीं बढ़ेगा। सूत्रों के हवाले से यह कहा जा रहा है कि डंकन फ्लेचर का कार्यकाल अप्रैल 2013 तक है और अब यह आगे नहीं बढ़ाया जाएगा।

इंग्लैंड और पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम के हाल के खराब प्रदर्शन के बारे में चर्चा के लिये बीसीसीआई की कार्यसमिति की बैठक जारी है। टीम के खराब प्रदर्शन के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और मुख्य कोच डंकन फ्लेचर को हटाने की मांग की जा रही थी।

कार्यकारी समिति की 21 नवंबर को हुई पिछली बैठक में इस पर सहमति नहीं बन सकी थी कि पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन को बोर्ड की सरपरस्ती में लाया जाये या नहीं। आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय ने अजहर पर बोर्ड द्वारा लगाया गया आजीवन प्रतिबंध हटा दिया था।

First Published: Tuesday, January 15, 2013, 11:58

comments powered by Disqus