टीम इंडिया के लिए दूसरा टी20 मैच अहम

टीम इंडिया के लिए दूसरा टी20 मैच अहम

टीम इंडिया के लिए दूसरा टी20 मैच अहमचेन्नई: बारिश के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 क्रिकेट मैच नहीं होने के कारण मंगलवार को होने वाला दूसरा मैच अहम है क्योंकि इसके बाद श्रीलंका में 18 सितंबर से टी20 विश्व कप खेला जाना है। पहला मैच बारिश में धुलने के बाद भारतीय टीम कल के मौके का पूरा उपयोग करना चाहेगी हालांकि इस मैच पर भी मौसम की गाज गिरने की पूरी आशंका है।

न्यूजीलैंड टीम ने भारत के खिलाफ तीनों टी20 मैच जीते हैं लेकिन टेस्ट श्रृंखला 2-0 से जीतने के बाद भारत का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। युवराज और हरभजन की वापसी से टीम और मजबूत हुई है हालांकि पिछले कुछ महीने में भारतीय बल्लेबाजी की धुरी विराट कोहली रहे हैं।

कोहली ने खेल के हर प्रारूप में और हर टीम के खिलाफ रन बनाये हैं। उनके अलावा सुरेश रैना हमेशा टी20 क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करते आये हैं। पिछले पांच सत्र में आईपीएल की चेन्नई सुपर किंग्स के लिये खेलने वाले रैना को यहां के हालात का बखूबी इल्म भी है।

वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर भले ही फॉर्म में नहीं हैं लेकिन उन्हें हलके में नहीं लिया जा सकता। वहीं कप्तान महेंद्र सिंह धोनी विश्व क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ पिंचहिटर में से एक हैं।

मध्यक्रम में रोहित शर्मा को जल्दी ही अपनी उपयोगिता साबित करनी होगी अन्यथा मनोज तिवारी उनकी जगह ले सकते हैं। गेंदबाजी में अश्विन आक्रमण की कमान संभालेंगे जिन्होंने दो टेस्ट में 18 विकेट लिये। अपने घरेलू मैदान पर वह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहेंगे।

तेज गेंदबाज इरफान पठान ने श्रीलंका के खिलाफ पिछली वनडे श्रृंखला में अच्छा प्रदर्शन किया था। टीम में साढे तीन साल बाद तेज गेंदबाज लक्ष्मीपति बालाजी की भी वापसी हो रही है। दूसरी ओर न्यूजीलैंड लगातार तीन टेस्ट श्रृंखला हार चुका है और खिलाड़ियों का मनोबल टूटा हुआ है। जैकब ओरम, डेनियल विटोरी और काइल मिल्स टी20 मैचों के लिये टीम से जुड़े हैं। उन पर अच्छे प्रदर्शन की जिम्मेदारी होगी।

बल्लेबाजी में कप्तान रास टेलर और सलामी बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम को अच्छी पारियां खेलनी होगी। कीवियों के पास डग ब्रासवेल, टिम साउदी और जेम्स फ्रेंकलिन के रूप में उम्दा तेज गेंदबाज हैं।

टीमें : भारत : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान) , गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग, विराट कोहली, रोहित शर्मा, युवराज सिंह, सुरेश रैना, इरफान पठान, हरभजन सिंह, आर अश्विन, जहीर खान, लक्ष्मीपति बालाजी, अशोक डिंडा, पीयूष चावला और मनोज तिवारी।

न्यूजीलैंड : रॉस टेलर (कप्तान), ब्रेंडन मैकुलम, मार्टिन गुप्टिल, केन विलियमसन, जेम्स फ्रेंकलिन, राब निकोल, जैकब ओरम, डग ब्रासवेल, डेनियल विटोरी, टिम साउदी, एडम मिलने, नाथन मैकुलम, रोनी हिरा, काइल मिल्स और बी जे वाटलिंग । मैच का समय : शाम सात बजे से। (एजेंसी)

First Published: Monday, September 10, 2012, 14:16

comments powered by Disqus