Last Updated: Monday, March 18, 2013, 11:26

मोहाली : आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट के अंतिम दिन सोमवार को भारत को झटका लगा जब पहले ही टेस्ट में शतक जमाने वाले शिखर धवन को फील्डिंग करते समय हाथ में चोट लगी।
पहले ही टेस्ट में सबसे तेज शतक जमाने का रिकार्ड बनाने वाले धवन को कल रात चंडीगढ के फोर्टिस अस्पताल के बाहर देखा गया जिनकी उंगली में पट्टी बंधी हुई थी। एहतियात के तौर पर उनका एक्सरे कराया गया जिससे पता चला है कि उन्हें फ्रेक्चर नहीं हुआ है। सूत्रों ने बताया कि डाक्टरों ने उन्हें दूसरी पारी में बल्लेबाजी नहीं करने की सलाह दी है।
धवन ने पहली पारी में 187 रन बनाए थे। उन्होंने सिर्फ 85 गेंद में शतक पूरा करके सबसे तेज टेस्ट शतक का वेस्टइंडीज के ड्वेन स्मिथ का रिकार्ड तोड़ा था। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 18, 2013, 11:26