Last Updated: Wednesday, December 21, 2011, 07:31
कैनबरा : तेज गेंदबाज जहीर खान और इशांत शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 26 दिसंबर से मेलबर्न में शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच से पूर्व क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अध्यक्ष एकादश के खिलाफ ड्रॉ छूटे तीन दिवसीय अभ्यास मैच में गेंदबाजी करके अपनी फिटनेस साबित की।
अध्यक्ष एकादश को जीत के लिए 30 ओवर में 146 रन बनाने थे। उसने दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 100 रन बनाए। टेस्ट टीम से बाहर किए गए फिलिप ह्यूज (नाबाद 42) और उस्मान ख्वाजा (नाबाद 56) ने अगले मैचों के लिए चयनकर्ताओं का ध्यान खींचने की कोशिश की। नियमित सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए नहीं आए। वह पीठ दर्द से परेशान हैं।
इससे पहले अध्यक्ष एकादश ने अपनी पहली पारी सात विकेट पर 214 रन पर समाप्त घोषित की जबकि भारतीय टीम ने भी दूसरी पारी दो विकेट पर 90 रन पर घोषित करके मैच को रोचक बना दिया। दोनों टीमों ने तीसरे और आखिरी दिन का खेल शुरू होने से पहले ही फैसला कर लिया था कि खेल जल्दी समाप्त करने के लिए वे दूसरी पारी में 30.30 ओवर ही खेलेंगे। भारतीयों के लिए आखिरी दिन मिश्रित सफलता वाला रहा। सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (8) लगातार दूसरी पारी में नाकाम रहे लेकिन जहीर और इशांत की गेंदबाजी देखकर टीम प्रबंधन के चेहरे खिल गए।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 21, 2011, 13:01