Last Updated: Tuesday, November 27, 2012, 15:56

मुंबई : इंग्लैंड के साथ खेली जा रही चार मैचों की श्रृंखला के तीसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के 15 सदस्यीय टीम की घोषणा मंगलवार को कर दी गई।
भारतीय टीम में एक परिवर्तन किया गया है। चोटिल तेज गेंदबाज उमेश यादव की जगह बंगाल के अशोक डिंडा को मौका दिया गया है। उमेश की पीठ में तकलीफ है जिसकी वजह से वह मुम्बई टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे। तीसरा टेस्ट मैच पांच दिसम्बर से कोलकाता के ईडन गरडस स्टेडियम में खेला जाएगा।
अहमदाबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत ने नौ विकेट से जीत हासिल की थी। दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से हराया।
टेस्ट श्रृंखला के बाद ट्वेंटी-20 मैच होने हैं। इन मैचों का आयोजन पुणे के सुब्रत राय सहारा स्टेडियम में और मुम्बई में होना है। मैच क्रमश: 20 और 22 दिसम्बर को होंगे।
टीम इस प्रकार है : महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), गौतम गम्भीर, वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, युवराज सिंह, चेतेश्वर पुजारा, रविचंद्रन अश्विन, अशोक डिंडा, प्रज्ञान ओझा, अजिंक्य रहाणे, हरभजन सिंह, ईशान्त शर्मा, मुरली विजय और जहीर खान।
First Published: Tuesday, November 27, 2012, 13:12