Last Updated: Thursday, January 12, 2012, 08:30
पर्थ: कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भारतीय ड्रेसिंग रूम में आपसी तालमेल की कमी तथा उनके और उप कप्तान वीरेंद्र सहवाग के बीच मतभेद की रिपोटरें के लिये आस्ट्रेलियाई मीडिया को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उन्हें ड्रेसिंग रूम के माहौल और टीम के जज्बे पर गर्व है।
धोनी ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ कल से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट मैच की पूर्व संध्या पर पत्रकारों से कहा, ‘ मैंने कभी किसी भारतीय टीम को लड़ते हुए नहीं देखा। हो सकता है कि कुछ बियर गटकने, विरोधियों के साथ बैठने और केवल इसके बारे में सपने देखने से ऐसा हुआ हो।’
उन्होंने कहा, ‘ड्रेसिंग रूम का माहौल शानदार है और हम जिस तरह से एक दूसरे की सफलता का लुत्फ उठाते है, उसका कोई सानी नहीं है। यह भारतीय टीम का मजबूत पक्ष है और हम इसमें आगे और सुधार करने पर ध्यान दे रहे हैं। मुझे अपनी टीम पर गर्व है। ’
स्वयं सहवाग और टीम के उनके सीनियर साथी राहुल द्रविड़ ने भी खिलाड़ियों के बीच आपसी झगड़े और टीम में मतभेद की रिपोर्ट को बकवास करार दिया था। आस्ट्रेलियाई मीडिया की रिपोटरें में कहा गया था कि सहवाग और धोनी के बीच अच्छे रिश्ते नहीं हैं तथा टीम के कुछ खिलाड़ी सहवाग को कप्तान के रूप में देखना चाहते हैं। धोनी ने कहा कि वह सीनियर और युवा सभी खिलाड़ियों से सलाह लेते हैं।
उन्होंने कहा, ‘मैं सभी से सलाह लेता हूं। अनुभवी खिलाड़ियों, उप कप्तान और युवाओं से जो सभी एक दिशा में आगे बढ़ते हैं। हार से थोड़ी निराशा तो होती है लेकिन खेल में आप सुधार करके वापसी करना चाहते हो। आपको इसको लेकर भावुक नहीं होना चाहिए। ’
(एजेंसी)
First Published: Thursday, January 12, 2012, 14:02