Last Updated: Friday, July 6, 2012, 15:33

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली : टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेहबाज वीरेंद्र सहवाग और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बीच मतभेद एक बार फिर गहरा गया है। वीरेंद्र सहवाग ने शुक्रवार को दिए एक बयान में कहा कि कप्तान धोनी को मिली कामयाबी केवल उनकी नहीं, बल्कि पूरी टीम की है। उन्होंने कहा कि वर्ल्ड कप में जीत सिर्फ धोनी की कप्तानी के चलते नहीं मिली बल्कि जीत में पूरी टीम का अहम रोल रहा है।
गौर हो कि यह दूसरा मौका है जब सहवाग ने धोनी पर निशाना साधा है। इससे पहले, ऑस्ट्रे लिया दौरे पर धोनी और सहवाग के बीच दरार नजर आई थी। इससे यह पता चलता है कि टीम इंडिया में सब कुछ ठीक नहीं है। भारत के सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने आज यहां कहा कि श्रीलंका में सीमित ओवरों की आगामी श्रृंखला में भारतीय क्रिकेट टीम को सचिन तेंदुलकर की कमी खलेगी लेकिन उन्होंने साथ ही कहा कि इस महान बल्लेबाज को अपनी मर्जी से चुनिंदा श्रृंखलाओं में खेलने का अधिकार है।
सहवाग ने यहां सबा करीम जेनेसिस प्रो क्रिकेट सेंटर के उद्घाटन के मौके पर संवाददाताओं से कहा कि सचिन जब नहीं खेलेंगे तो मुझे ही नहीं बल्कि पूरे देश को उसकी कमी खलती है। लेकिन लोगों को समझना होगा कि वह 39 बरस का है और उसे चुनिंदा श्रृंखलाओं में खेलने की स्वीकृति होनी चाहिए। वह निश्चित तौर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के लिए उपलब्ध रहेगा।
भारत को 2007 में टी20 विश्व कप और 2011 में 50 ओवर का विश्व कप जिताने वाले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के मजबूत पक्षों के बारे में पूछने पर सहवाग ने कहा कि धोनी को काफी मजबूत टीम मिली थी। जब आपके पास मजबूत टीम होती है तो प्रदर्शन करना आसान होता है जैसा कि एक समय आस्ट्रेलिया के साथ था। हम विश्व कप जीते क्योंकि हमारी टीम बहुत मजबूत थी जिसे धोनी की नेतृत्व क्षमता से और मजबूती मिला।
सहवाग ने कहा कि उनकी फिटनेस को लेकर अब कोई समस्या नहीं है और उन्होंेने 21 जुलाई से शुरू हो रहे श्रीलंका दौरे के लिए कमर कस ली है। उन्होंने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग में मैं लगभग सभी मैचों में खेला और अब फिटनेस को लेकर कोई मुद्दा नहीं है। श्रीलंका का वनडे दौर मुझे वहां होने वाले ट्वेंटी20 विश्व कप के लिए तैयार करने का भी मौका देगा। सहवाग हालांकि इस बात से चिंतित नहीं हैं कि भारत के युवा बल्लेबाज हाल में वेस्टइंडीज के ‘ए’ दौरे पर अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे।
First Published: Friday, July 6, 2012, 15:33