Last Updated: Tuesday, March 6, 2012, 09:42
मुम्बई: फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पांचवें संस्करण में अपनी राजस्थान रॉयल्स टीम का हौसला बढ़ाना चाहती हैं लेकिन यह वह डॉक्टर की इजाजत के बाद ही कर सकेंगी। शिल्पा मां बनने वाली हैं।
आईपीएल की नई जर्सी का अनावरण करने पहुंचीं शिल्पा ने कहा, मेरा टीम के साथ होना डॉक्टर पर निर्भर करता है। मैं आईपीएल का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं। मैं आशा कर रही हूं कि डॉक्टर मुझे इसकी इजाजत देगा। मैं इसके लिए तैयारी कर चुकी हूं और अपने लिए सबसे बड़े साइज की जर्सी तैयार कराई है।
शिल्पा ने कहा कि चार संस्करणों के बाद भी आईपीएल का आकर्षण कम नहीं हुआ है और इसके माध्यम से क्रिकेट तथा मनोरंजन साथ-साथ चल रहे हैं।
शिल्पा ने कहा, आईपीएल में क्रिकेट और मनोरंजन का जोरदार मिश्रण है। कुछ लोग क्रिकेट के साथ मनोरंजन जगत को जोड़ने का विरोध करते हैं लेकिन मुझे यह पसंद है। मैं मानती हूं कि आईपीएल इस बात का सबसे बड़ा उदाहरण है कि मनोरंजन और क्रिकेट साथ-साथ पूरी सफलता के साथ चल सकते हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 6, 2012, 15:12