Last Updated: Wednesday, January 25, 2012, 06:45
एडिलेड : भारत के खिलाफ मौजूदा टेस्ट श्रृंखला में आस्ट्रेलिया के दबदबे से प्रभावित पूर्व बल्लेबाज डेरेन लीमैन ने कहा कि ‘बेजोड़’ माइक क्लार्क की अगुआई वाली टीम में पुराने दिनों का ‘अभिमान’ वापस आ गया है।
चौथे और अंतिम टेस्ट की मेजबानी कर रहे एडिलेड ओवल पर लीमैन की कांसे की प्रतिमा लगाई गई है जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया की ओर से 27 टेस्ट खेले। लीमैन ने ‘फाक्स स्पोर्ट्स’ से कहा, ‘वे जज्बे और अभिमान के साथ खेल रहे हैं जो मुझे पसंद है। वे जीत के इरादे से उतर रहे हैं और जब आप पहले दिन 340 रन बनाते हो तो इसके बाद बड़ा स्कोर और तेज रन बनते हैं।’
लीमैन ने कहा कि आज दोहरा शतक जड़ने वाले रिकी पोंटिंग जैसे अनुभवी बल्लेबाजों की आस्ट्रेलिया की सफलता में अहम भूमिका है। उन्होंने कहा, ‘पहले दिन उन्होंने शानदार खेल दिखाया। कप्तान के रूप में क्लार्क लगातार बेहतर हो रहा है, क्या ऐसा नहीं है? वह शतक बना रहा है और पोंटिंग ने पुरानी फार्म में वापसी की है जो काफी शानदार है।’
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 25, 2012, 12:15