टीम के साथियों से माफी मांगेंगे पीटरसन?

टीम के साथियों से माफी मांगेंगे पीटरसन?

लंदन : अपना अंतरराष्ट्रीय करियर बचाने की कवायद में जुटे इंग्लैंड के क्रिकेटर केविन पीटरसन के टीम के अपने साथियों से निजी तौर पर मिलने और उनसे माफी मांगने की संभावना है।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के दौरान विरोधी टीम के खिलाड़ियों को उकसाने वाले संदेश भेजने के आरोप में पीटरसन इंग्लैंड की टीम से बाहर हैं। ‘द सन’ की रिपोर्ट के अनुसार पीटरसन के ग्रीम स्वान, जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्राड जैसे टीम के साथियों से इस महीने आमने सामने बैठकर बात करने की उम्मीद है।

इस दैनिक समाचार पत्र ने ईसीबी के सूत्रों के हवाले से कहा, ‘वे उसके पास नहीं आएंगे। उसे उनके पास जाना होगा।’ रिपोर्ट के मुताबिक इंग्लैंड के टीम निदेशक एंडी फ्लावर इसके बाद फैसला करेंगे कि इस बल्लेबाज को चार टेस्ट के भारत दौरे के लिए टीम में शामिल किया जाए या नहीं।

पीटरसन को उस समय बड़ी राहत मिली थी जब इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने उन्हें चार महीने के नए अनुबंध की पेशकश की थी लेकिन साथ ही यह शर्त जोड़ दी थी कि टीम में वापसी से पहले उन्हें अपने साथी खिलाड़ियों के साथ एकजुट होना होगा। (एजेंसी)

First Published: Friday, October 5, 2012, 21:23

comments powered by Disqus