Last Updated: Saturday, January 28, 2012, 13:42
नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का मानना है कि भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में 0-8 से पराजित होने की तुलना में ‘हारने के तरीके’ से ज्यादा निराशा होनी चाहिए।
गावस्कर ने शनिवार को एक न्यूज चैनल से साक्षात्कार में कहा, ‘जिस तरह से हम हारे, यह काफी निराशाजनक है। इस पराजय का अंतर अगर कम होता तो लगता कि भारत दौड़ में शामिल था। यह हार काफी बड़ी है, जिससे सचिन तेंदुलकर जैसे क्रिकेटर यकीनन दुखी होंगे।’ अनुभवी पूर्व सलामी बल्लेबाज का मानना है कि सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण, राहुल द्रविड़ और जहीर खान जैसे वरिष्ठ अनुभवी खिलाड़ियों को ज्यादा निराशा महसूस होगी जो अपने क्रिकेट करियर में काफी ‘ऊंचाई’ देख चुके हैं।
यह पूछने पर कि भारतीय टीम में क्या पांच सुधार किए जाने चाहिए तो गावस्कर ने मजाक में जवाब देते हुए कहा, ‘मैं तीन बता सकता हूं, बेहतर बल्लेबाजी, बेहतर गेंदबाजी और बेहतर क्षेत्ररक्षण।’ गावस्कर ने कहा कि वे एक बार फिर बीसीसीआई से मांग करते हैं कि घरेलू मैचों के लिए ‘स्पोर्टिंग पिच’ बनाई जाए और रणजी ट्राफी में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों खिलाया जाए।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, January 28, 2012, 19:12