'टीम को सुधारने के कदम उठाएंगे' - Zee News हिंदी

'टीम को सुधारने के कदम उठाएंगे'

नई दिल्ली: आस्ट्रेलिया के हाथों टेस्ट श्रृंखला में भारतीय क्रिकेट टीम की 0-4 की शिकस्त के बाद बीसीसीआई ने सुधारवादी कदम उठाने का वादा किया। बोर्ड ने हालांकि खराब फार्म से जूझ रहे सीनियर खिलाड़ियों के भविष्य पर प्रतिक्रिया देने से इंकार करते हुए कहा कि यह चयनकर्ताओं पर निर्भर करता है।

 

भारत को एडिलेड में शनिवार को चौथे टेस्ट में 298 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा जो विदेशी सरजमीं पर उसकी लगातार आठवीं हार और देश से बाहर लगातार दूसरी टेस्ट श्रृंखला में वाइटवाश है।

 

बीसीसीआई के सीनियर अधिकारी राजीव शुक्ला ने स्वीकार किया,‘हमने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। सभी इसी को स्वीकार करते हैं। आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और हम सभी इसे जानते हैं। हम भी उतने की चिंतित हैं और निश्चित तौर पर सुधारवादी कदम उठाए जाएंगे।’

 

आईपीएल अध्यक्ष शुक्ला ने पांच जनवरी से शुरू हो रही एकदिवसीय त्रिकोणीय श्रृंखला में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताई जिसकी तीसरी टीम श्रीलंका है। उन्होंने उम्मीद जताई कि टीम सीमित ओवरों के प्रारूप में वापसी करने में सफल रहेगी।

 

शुक्ला ने दोहराया, ‘सुधारवादी कदम उठाए जाएंगे जिससे कि हम भी उन्हें अपनी धरती पर 5-0 से हरा सकें। हमने वेस्टइंडीज को भी हराया था लेकिन समस्या यह है कि सभी इस श्रृंखला को भूल गए जिसे हमने जीता और उस श्रृंखला को याद कर रहे हैं जो हम हारे।’

 

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण की अनुभवी तिकड़ी खराब प्रदर्शन के कारण आलोचना का सामना कर रही है लेकिन शुक्ला ने इनके भविष्य के बारे में कुछ भी कहने से इंकार कर दिया।

 

उन्होंने कहा, ‘यह चयनकर्ताओं का काम है। हम इस पर प्रतिक्रिया नहीं दे सकते। वे जो भी फैसला करेंगे हम उसे स्वीकार करेंगे। कप्तान के बारे में फैसला करना चयनकर्ताओं का काम है। प्रेस कांफ्रेंस में कोई कुछ भी कहे इसके हमारे लिए तब तक कोई मायने नहीं हैं जब तक यह आधिकारिक तौर पर नहीं बताया जाए।’

 

यह पूछने पर कि क्या बोर्ड नये कोच डंकन फ्लेचर के मार्गदर्शन में टीम के प्रदर्शन से नाराज है। शुक्ला ने कहा, ‘‘ऐसा कुछ नहीं है। हम निराश नहीं हैं।’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, January 28, 2012, 16:15

comments powered by Disqus