टीम ने हर विभाग में पेशेवर प्रदर्शन किया: द्रविड़

टीम ने हर विभाग में पेशेवर प्रदर्शन किया: द्रविड़

टीम ने हर विभाग में पेशेवर प्रदर्शन किया: द्रविड़जयपुर : राजस्थान रायल्स के कप्तान राहुल द्रविड़ ने चैम्पियन्स लीग के ग्रुप ए मैच में यहां मुंबई इंडियन्स पर सात विकेट की जीत दर्ज करने के बाद कहा कि उनकी टीम ने खेल के हर विभाग में पेशेवर प्रदर्शन किया।

विक्रमजीत मलिक (24 रन पर तीन विकेट) की उम्दा गेंदबाजी की बदौलत मुंबई को 142 रन के स्कोर पर रोकने के बाद रायल्स ने संजू सैमसन (54) के अर्धशतक की मदद से तीन विकेट पर 148 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की।

द्रविड़ ने कल मैच के बाद कहा, ‘हमने खेल के हर विभाग में पेशेवर प्रदर्शन किया, विशेषकर गेंदबाजी में। हमारी बल्लेबाजी में धर्य था और टूर्नामेंट की इस तरह से शुरूआत करना काफी अच्छा है।’

उन्होंने कहा, ‘हमारी बल्लेबाजी काफी अच्छी थी। रहाणे और संजू ने दो अच्छी पारियां खेली। स्टुअर्ट बिन्नी ने जिस गेंद पर सचिन को आउट किया वह शानदार थी। वह ऐसा खिलाड़ी है जिसे आप टी20 में अपनी टीम में छठे या सातवें नंबर पर चाहते हो।’

दूसरी तरफ मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि उनकी टीम टक्कर का स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही। वह हालांकि अपने गेंदबाजों के प्रदर्शन से खुश दिखे। (एजेंसी)

First Published: Sunday, September 22, 2013, 14:58

comments powered by Disqus