Last Updated: Friday, February 1, 2013, 23:54
मुंबई : गत चैम्पियन इंग्लैंड पर एक विकेट की ऐतिहासिक जीत के बाद उत्साह से भरी हुई श्रीलंकाई कप्तान शशिकला श्रीवर्धने ने आज कहा कि खिताब की प्रबल दावेदार टीम पर मिली जीत से उनकी खिलाड़ियों का आईसीसी महिला विश्व कप के आगामी मैचों में मनोबल बढ़ेगा।
श्रीलंका ने अंतिम गेंद पर छक्का लगाकर इंग्लैंड के 238 रन के प्रतिस्पर्धी स्कोर के लक्ष्य का पीछा किया। शशिकला ने मैच के बाद कहा, ‘‘जीत के लिहाज से यह हमारे लिये बड़ा लक्ष्य था और इंग्लैंड जैसी टीम के खिलाफ इसे हासिल करना आसान भी नहीं था। मुख्य कारण टीम प्रयास हैं क्योंकि 11 खिलाड़ियों में से सात आठ ने प्रदर्शन किया। उम्मीद है कि यह टीम प्रयास जारी रहेगा। ’’ श्रीलंकाई महिला टीम की खेल के किसी भी प्रारूप में इंग्लैंड पर यह पहली जीत है और उन्होंने तीन बार की विजेता टीम के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर भी बनाया।
इंग्लैंड की कप्तान चालरेट एडवर्डस ने भी स्वीकार किया कि 2009 में आस्ट्रेलिया में मिली खिताबी जीत का बचाव करने के लिये यह सही तरीका नहीं है।
उन्होंने कहा, ‘‘हम निराश हैं क्योंकि यह विश्व कप में सही शुरूआत नहीं है। मुझे लगता है कि इसका श्रेय श्रीलंका को जाता है, उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया। हमने प्रतिस्पर्धी स्कोर बनाया था लेकिन अंत में कुछ कैच छोड़कर इस मौके को जाने दिया। ऐसा नहीं है कि हमने खराब क्रिकेट खेला बल्कि इस जीत का श्रेय श्रीलंका को जाता है। ’’ (एजेंसी)
First Published: Friday, February 1, 2013, 23:54