टीम बनाती है कप्तान को सफल : गंभीर

टीम बनाती है कप्तान को सफल : गंभीर


चेन्नई : कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने चेन्नई सुपरकिंग्स पर खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाने वाले मानविंदर बिस्ला और जाक कैलिस की जमकर तारीफ करते हुए आज यहां कहा कि इससे साबित हो गया कि कप्तान सफल नहीं होता बल्कि उसे टीम सफल बनाती है।

गंभीर आज पहले ओवर में आउट हो गये जिसके बाद बिस्ला (89) और कैलिस (69) ने दूसरे विकेट के लिये 136 रन की साझेदारी करके टीम की जीत की नींव रखी। गंभीर ने विजेता टीम की तरफ से दस करोड़ रुपये का चेक हासिल करने के बाद कहा कि पिछले चैंपियन के खिलाफ उसके मैदान पर 191 रन के लक्ष्य को हासिल करना आसान नहीं था, लेकिन बिस्ला ने अपना जज्बा दिखाया।

इससे साबित हो गया कि यदि टीम अच्छी है तो तभी कप्तान अच्छा हो सकता है। टीम कप्तान को सफल बनाती है। कोई खुद सफल कप्तान नहीं बनता। बाएं हाथ किे इस बल्लेबाज ने कहा कि उनका मिशन पूरा हो गया। उन्होंने कहा कि अभी मेरे दिमाग में केवल एक ही शब्द आ रहा है कि हमारा मिशन पूरा हो गया। जब भी अच्छे प्रदर्शन की दरकार थी तब हमारे खिलाड़ियों ने अपना काम किया। कोलकाता ने शुरू से ही हमारा समर्थन किया। यह जीत कोलकाता के लिये है।
गंभीर ने पहले ओवर में आउट होने के बावजूद केकेआर की पूरी पारी के दौरान पैड बांधे रखे। इस बारे में उन्होंने कहा, ‘‘टूर्नामेंट में केवल एक मैच में मैंने अपने पैड उतारे और उस दिन हम किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाये थे। उसके बाद मैंने कभी पैड नहीं उतारे। (एजेंसी)

First Published: Monday, May 28, 2012, 11:01

comments powered by Disqus