टीम में अब भी मेरी जगह है: पोटिंग - Zee News हिंदी

टीम में अब भी मेरी जगह है: पोटिंग



ब्रिस्बेन : आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व कप्तान रिकी पोटिंग का कहना है कि टीम में उनकी जगह अब भी बनती है, लेकिन ख्याति के आधार पर ही हर बार चयतकर्ताओं की कसौटी पर खरा नहीं उतरा जा सकता।

 

पोटिंग ने कहा, ‘मेरा मानना है कि टीम में मेरी जगह बनती है, लेकिन बेहतर होगा कि आप चयनकर्ताओं से इस बारे में सवाल करें कि वे क्या सोचते हैं।’ समाचार पत्र ‘द डेली टेलीग्राफ’ के मुताबिक उन्होंने कहा, ‘मेरे पिछले चार मैच उस तरह नहीं रहे कि वे इसे पसंद करें, लेकिन मेरा मानना है कि अगर चयर्नकर्ता पहले से ही सोच रहे होते तो श्रृंखला के शुरू होने पर ही मेरा चयन नहीं किया जाता।’

 

दो विश्व विजेता टीम की कप्तानी कर चुके पोटिंग ने कहा, ‘टीम में अब भी कई वरिष्ठ खिलाड़ी हैं और चयनकर्ताओं ने नए खिलाड़ियों से स्पष्ट कर दिया था कि उनके पास कम अनुभव होना भी चयन के मद्देनजर एक कारण है।’ कप्तान माइकल क्लार्क के चोटिल होने की वजह से पोटिंग इन दिनों त्रिकोणीय श्रृंखला में टीम की कमान संभाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह चयनकर्ताओं के विश्वास पर खरा उतरने को बेताब हैं।

 

श्रृंखला में पिछला मैच आस्ट्रेलियाई टीम श्रीलंका से हार गई थी। कल भारत के खिलाफ होने वाले मैच के लिए पोटिंग टीम में मौजूद रहेंगे। पोटिंग ने कहा, ‘सिर्फ अपनी ख्याति के आधार पर आपका चयन नहीं होने वाला है। आपको रन बनाने हागें। मैं इसे बखूबी जानता हूं और कोई भी खिलाड़ी इससे वाकिफ है।’
(एजेंसी)

 

First Published: Saturday, February 18, 2012, 13:59

comments powered by Disqus