Last Updated: Thursday, January 12, 2012, 10:42
पर्थ : क्यूरेटर कैमरून सदरलैंड ने गुरुवार को कहा कि तेज गर्मी ने वाका की पिच से हरियाली छीन ली है लेकिन इसके बावजूद यह विकेट तेज गेंदबाजों का मददगार होगा। सदरलैंड ने कहा कि अभी भी इस पर अच्छी घास है। यहां काफी गर्मी है और हवा से पिच की नमी सूख रही है। अभी हमने इसे ऐसे ही छोड़ दिया है और कल सुबह देखेंगे कि घास काटनी है या नहीं।
उन्होंने कहा कि पिच उसी तरह तेज होगी जैसी इंग्लैंड के खिलाफ पिछले मैच में थी। उस समय इंग्लैंड की टीम 187 और 123 रन पर आउट हो गई थी। उन्होंने कहा कि पिछली बार पिच 20 प्रतिशत अधिक तेज थी। यदि उतना ही उछाल और तेजी मिल गई तो मेरे लिए खुशी की बात होगी। उन्होंने कहा कि तीन दिन यह काफी हरी भरी थी लेकिन तापमान अब 37 डिग्री हो गया है जिससे इसकी हरियाली कुछ हद तक चली गई है। घास बेहतरीन स्तर की है और कारपेट की तरह है।
सदरलैंड ने स्वीकार किया कि गर्म मौसम से पांच दिन के भीतर पिच पर दरारें पड़ सकती है। उन्होंने कहा कि विकेट पर दरारें आ सकती है लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। मुझे नहीं पता कि यह कितनी टूटेगी लेकिन यह काफी मजबूत पिच है और इस पर असर नहीं होगा। दरारें पड़ना तो टेस्ट क्रिकेट का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि घास का कवर उस पर रहेगा, जिससे तेज गेंदबाजों को मदद मिलती रहेगी।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, January 12, 2012, 16:12