Last Updated: Tuesday, October 2, 2012, 13:08
पल्लेकल (श्रीलंका) :कप्तान स्टुअर्ट ब्राड ने आईसीसी विश्व ट्वेंटी-20 से गत चैम्पियन इंग्लैंड के बाहर होने के बाद स्वीकार किया कि उनकी अनुभवहीन टीम टूर्नामेंट के दौरान इतनी अच्छी नहीं थी।
इंग्लैंड को बीती रात यहां श्रीलंका से 19 रन की शिकस्त का मुंह देखना पड़ा और यह उनकी सुपर आठ चरण के तीन मैचों में दूसरी हार थी। इससे मेजबान देश और वेस्टइंडीज की टीम ग्रुप एक से सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रही। ब्राड ने मैच के बाद कहा, ‘आप चूकने वाले मौकों को देख सकते हैं। लेकिन मुझे लगता है कि पूरे टूर्नामेंट में हम इतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके। हमारी टीम इतनी अच्छी नहीं थी। ’
इंग्लैंड ने पाल कोलिंगवुड की अगुवाई में 2010 में यह खिताब जीता था, टीम सुपर आठ चरण में केवल न्यूजीलैंड को हरा सकी लेकिन अगर वे श्रीलंका को हरा देते तो सेमीफाइनल में पहुंच सकते थे। ब्राड ने कहा, ‘टूर्नामेंट से बाहर होना काफी निराशाजनक है क्योंकि मुझे लगता है कि हमारी टीम में टूर्नामेंट में आगे तक पहुंचने की क्षमता मौजूद है। यह काफी करीब था। ’ (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 2, 2012, 13:08