Last Updated: Friday, August 24, 2012, 09:50
डलास (अमेरिका) : सर्बिया की महिला खिलाड़ी येलेना यांकोविच कुल 2, 20,000 डॉलर इनामी राशि वाले डब्ल्यूटीए टेक्सास ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर गई हैं। महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) के मुताबिक, गुरुवार को खेले गए महिलाओं की एकल स्पर्धा के सेमीफाइनल मुकाबले में टूर्नामेंट की दूसरी वरीयता प्राप्त यांकोविच ने आस्ट्रेलिया की कैसी डेलाकुआ को 7-5, 6-4 से पराजित किया।
फाइनल में यांकोविच का सामना इटली की रोब्रेटा विंसी से होगा, जिन्होंने दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में सर्बिया की बोजाना जोवानोवस्की को 6-0, 6-0 से हराकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया। विंसी को यहां तीसरी वरीयता मिली है। (एजेंसी)
First Published: Friday, August 24, 2012, 09:50