टेनिस: मिलने-बिछड़ने का गवाह बना 2011 - Zee News हिंदी

टेनिस: मिलने-बिछड़ने का गवाह बना 2011



दिल्ली : लिएंडर पेस और महेश भूपति नौ साल बाद मिले और फिर अलग हो गए। भारतीय टेनिस खिलाड़ियों ने 2011 में कई उतार चढाव देखे।

 

लंदन ओलंपिक 2012 में पदक जीतने की कवायद में पेस और भूपति ने इस सत्र में मिलकर खेलने का फैसला किया था लेकिन कुछ महीने में ही दोनों अलग हो गए। इसके अलावा भारत-पाक जोड़ी रोहन बोपन्ना और ऐसाम उल हक कुरैशी भी अलग हो गए।
भूपति आगामी सत्र में बोपन्ना के साथ खेलेंगे। दूसरी ओर पेस सर्बिया के यांको टिपसारेविच को चेन्नई ओपन में जोड़ीदार बनाएंगे। इसके बाद वह राडेक स्टीपानेक के साथ टूर पर खेलेंगे। बोपन्ना का कुरैशी से अलग होने का फैसला चौंकाने वाला रहा। कुरैशी ने इसके बारे में कहा था, ‘मैं चाहता था कि रोहन के साथ खेलूं लेकिन अलग होने का फैसला उसका है। मैं इससे हैरान हूं।’ दूसरी ओर पेस का मानना था कि टूर पर उनके और भूपति के साथ युवा जोड़ीदार होने चाहिए।

 


पेस और भूपति ने एक होने के बाद जनवरी में चेन्नई ओपन जीता था। दोनों ऑस्ट्रेलियाई ओपन के फाइनल में पहुंचे जहां उन्हें अमेरिका के बाब और माइक ब्रायन ने हराया। इस जोड़ी ने अप्रैल में सोनी एरिक्सन ओपन जीता और एटीपी विश्व टूर युगल टीम रैंकिंग में नंबर वन पर पहुंच गए। सिनसिनाटी में वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन फाइनल जीतकर उन्होंने 10 साल में एटीपी टूर मास्टर्स 1000 टूर्नामेंट में पहला खिताब हासिल किया। (एजेंसी)

First Published: Saturday, December 17, 2011, 15:33

comments powered by Disqus