टेनिस रैंकिंग में सानिया नीचे गिरी

टेनिस रैंकिंग में सानिया नीचे गिरी

नई दिल्ली: भारत के युवा टेनिस खिलाड़ी युकी भाम्बरी पेशेवर टेनिस संघ (एटीपी) की ओर से सोमवार को जारी ताजातरीन विश्व वरीयता एकल रैंकिंग में एक पायदान ऊपर चढ़ने में सफल रहे हैं जबकि महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) रैंकिंग में सानिया मिर्जा को दो स्थान का नुकसान उठाना पड़ा है। युकी 189वें से 188वें स्थान पर पहुंच गए हैं जबकि सानिया 296 से 298वें स्थान पर पहुंच गई हैं। युकी हाल में वर्ष के चौथे और अंतिम ग्रैंड स्लैम अमेरिकी ओपन के पुरुष एकल क्वालीफाईंग के दूसरे दौर में पहुंचे थे।

लंदन ओलम्पिक में लिएंडर पेस के साथ जोड़ी बनाकर कोर्ट पर उतरे विष्णु वर्धन तीन पायदान ऊपर चढ़कर 263वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

सानिया लम्ब समय से एकल मुकाबले नहीं खेल रही हैं। युगल में सानिया 18वें स्थान पर बरकरार हैं। उधर, युगल रैंकिंग में लिएंडर पेस नौवें, रोहन बोपन्ना 11वें और महेश भूपति 18वें स्थान पर बने हुए हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, August 27, 2012, 16:16

comments powered by Disqus