टेनिस रैंकिंग: सोमदेव और सानिया लुढ़के - Zee News हिंदी

टेनिस रैंकिंग: सोमदेव और सानिया लुढ़के

नई दिल्ली: कंधे की चोट के कारण टेनिस कोर्ट से दूर रहने वाले भारत के सोमदेव देवबर्मन तथा सानिया मिर्जा को विश्व वरीयता एकल रैंकिंग में भारी नुकसान हुआ है। पेशेवर टेनिस संघ (एटीपी) की सोमवार को जारी ताजा एकल रैंकिंग में सोमदेव 18 पायदान लुढ़ककर 185वें स्थान पर पहुंच गए हैं। सोमदेव की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 163 है जो उन्होंने पिछले वर्ष हासिल की थी।

 

हाल में सानिया सोनी एरिक्सन ओपन टूर्नामेंट के एकल वर्ग के मुख्य ड्रॉ के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी थी जिसका सीधा असर उनकी रैंकिंग पर पड़ा है। महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) की एकल रैंकिंग में सानिया 14 स्थान फिसलकर 127 से 141वें स्थान पर पहुंच गई हैं। सानिया की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 27 है जो उन्होंने वर्ष 2007 में हासिल की थी। युगल रैंकिंग में सानिया सातवें स्थान पर बरकरार हैं।

 

पुरुष युगल टीम रैंकिंग में हाल में सोनी एरिक्सन ओपन टूर्नामेंट पर कब्जा करने वाली भारत के लिएंडर पेस और चेक गणराज्य के राडेक स्टेपानेक की जोड़ी शीर्ष पर बरकरार है जबकि महेश भूपति और रोहन बोपन्ना दो स्थान के सुधार के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं।

 

पुरुष युगल की व्यक्तिगत रैंकिंग में रविवार को अपने करियर का 50वां एटीपी युगल खिताब जीतने वाले पेस सातवें स्थान पर बरकरार हैं। बोपन्ना चार स्थान के सुधार के साथ आठवें और भूपति दो स्थान के नुकसान के साथ 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, April 2, 2012, 15:42

comments powered by Disqus