टेनिस विवाद : कलमाड़ी ने किया माकन का समर्थन

टेनिस विवाद : कलमाड़ी ने किया माकन का समर्थन

टेनिस विवाद : कलमाड़ी ने किया माकन का समर्थन पुणे : भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी ने खेल मंत्री अजय माकन का आगामी लंदन ओलंपिक में दो पुरुष युगल टेनिस टीमों के भेजने के सुझाव का समर्थन किया है।

कलमाडी ने कहा कि राष्ट्रीय हित को देखते हुए दोनों टीमों को ओलंपिक के लिए भेजना चाहिए।

कलमाड़ी राष्ट्रमंडल खेलों के घोटाले में जमानत पर बाहर हैं । शहर के इस सांसद ने माकन का समर्थन करते हुए बयान जारी किया।

उन्होंने कहा, लंदन ओलंपिक के लिए दो टीमें टेनिस के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं तो मुझे लगता है कि राष्ट्रीय हित में दोनों टीमों को भेजना चाहिए। मैं खेल मंत्री के कदम का समर्थन करता हूं क्योंकि इसमें देश के सम्मान शामिल है और मुझे उम्मीद है कि अखिल भारतीय टेनिस संघ और पदक हासिल करने के लिये अपना रूख बदलेगा। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 19, 2012, 13:27

comments powered by Disqus