Last Updated: Monday, June 18, 2012, 23:31

नई दिल्ली : महेश भूपति ने ओलंपिक खेलों से पहले सोमवार को अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) को चयन विवाद का जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि एआईटीए के लंदन के लिए एक टीम भेजने पर जोर दिये जाने के कारण ही यह सब विवाद खड़ा हुआ है।
भूपति ने खेल मंत्रालय को इस बाबत पत्र लिखा है। उन्होंने एक न्यूीज चैनल से कहा कि हमने एआईटीए को पहले ही बता दिया था कि ऐसे हालात पैदा होंगे और भारत को ओलंपिक में दो टीम मिलनी चाहिए। हमने एआईटीए को बता दिया था कि मैं और बोपन्ना ओलंपिक के लिये जोड़ी के तौर पर तैयारियां कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि एआईटीए ने लिखित में कहा था कि अगर हम क्वालीफाई हो जाते हैं तो हमें जोड़ी के रूप में खेलने की अनुमति मिल जाएगी। यह हमें तब के अध्यक्ष ने दिया था। अगर आज वे इससे मुकर रहे हैं तो वे ऐसा खुद को बचाने के लिए कर रहे हैं। भूपति ने कहा कि यह मुद्दा अब भी सुलझ सकता है कि अगर एआईटीए दो टीमें भेजने पर सहमत हो जाए।
भूपति ने कहा कि हम कह रहे थे कि दो टीमें भेजी जायें जिसमें मैं और बोपन्ना जोड़ी बनाना चाहते हैं। लिएंडर पेस कह रहे हैं कि वह छह ओलंपिक खेलने वाला पहला भारतीय बनना चाहते हैं। वह किसी न किसी हालत में वहां जाएगा। वह दुनिया का सातवें नंबर का खिलाड़ी बनने के नाते अपना जोड़ीदार चुन सकते हैं। मैंने और बोपन्ना ने अपनी मेरिट पर क्वालीफाई किया है। यही तरीका है जिससे सभी खुश हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि हमने खेल मंत्रालय की मदद मांगी है और उम्मीद है कि हमें सहायता मिलेगी। यह भारतीय खेलों की सबसे दुखद घटना है।
भूपति ने पेस की ओर इशारा करते हुए कहा कि पिछले 10 दिन से मैं और बोपन्ना एआईटीए को दो टीमें भेजने के लिये मना रहे हैं । अगर एआईटीए ऐसा नहीं करना चाहता तो वह सिर्फ एक ही व्यक्ति को खुश करेगा। पेस की टिप्पणी के बारे में, वह किसी के साथ भी जोड़ी बनाने को तैयार हैं, भूपति ने कहा कि मैं भी ऐसा करने से खुश होता लेकिन हम चार प्रयासों में खाली हाथ लौटे हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, June 18, 2012, 23:31