Last Updated: Friday, May 4, 2012, 09:24
एस्टोरिल : सानिया मिर्जा और अनास्तासिया रोडियोनोवा की जोड़ी एस्टोरिल ओपन टेनिस के महिला युगल सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो गई।
दूसरी वरीयता प्राप्त सानिया और उनकी आस्ट्रेलियाई जोड़ीदार अनास्तासिया को जीसरी वरीयता प्राप्त कजाखस्तान की यारोस्लावा श्वेदोवा और गलिना वोस्कोबा ने 6-3, 7-6 से हराया। सानिया और रोडियोनोवा ने मैच में आठ में से पांच ब्रेक प्वाइंट बचाये और सात में से दो तब्दील किये । दूसरी ओर उनके प्रतिद्वंद्वियों ने सात में से पांच ब्रेकप्वाइंट बचाये और आठ में से तीन तब्दील किये।
पहला सेट हारने के बाद सानिया और अनास्तासिया ने दूसरे सेट को टाइब्रेकर तक खिंचा लेकिन कजाखस्तान के खिलाड़ियों ने लय बरकरार रखते हुए जीत दर्ज की । इससे पहले रोडियोनोवा ने सानिया को 2010 दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों के महिला एकल फाइनल में हराया था। (एजेंसी)
First Published: Friday, May 4, 2012, 14:54