टेनिस: सानिया-वेस्नीना की जोड़ी हारी - Zee News हिंदी

टेनिस: सानिया-वेस्नीना की जोड़ी हारी



ऑकलैंड:  भारत की सर्वोच्च वरीयता प्राप्त महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और उनकी रूसी जोड़ीदार एलीना वेस्नीना को डब्ल्यूटीए एएसबी क्लासिक टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा है।

 

 

टूर्नामेंट की आधिकारिक वेबसाइट 'एएसबीक्लासिक डॉट को डॉट एनजेड' के मुताबिक, इटली की फ्लाविया पेनेटा और जर्मनी की जूलिया जॉर्जेस की जोड़ी ने शुक्रवार को खेले गए युगल स्पर्धा के सेमीफाइनल मुकाबले में सानिया और वेस्नीना को 2-6, 7-6 (2), 11-9 से पराजित किया।

 


उल्लेखनीय है कि टूर्नामेंट में सानिया और वेस्नीना की जोड़ी को दूसरी वरीयता प्राप्त थी। सानिया और वेस्नीना की जोड़ी को क्वार्टर फाइनल में वॉकओवर मिला था। पहले दौरे के मुकाबले में भारतीय और रूसी जोड़ी ने न्यूजीलैंड की मरिना इराकोविक और कनाडा की रेबेका मारिनो को हराया था। (एजेंसी)

First Published: Friday, January 6, 2012, 12:54

comments powered by Disqus